इंदौर

विस्तारा की दिल्ली – बेंगलुरु उड़ान में यात्री की तबीयत बिगड़ी, मौत

बेंगलुरु से दिल्ली (Bangalore-Delhi )जा रही विस्तारा एयरलाइंस (Vistara uk-818) की फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। हालत बिगड़ता देखकर तुरंत विमान की इमरजेंसी लैंडिंग(Flight Emergency Landing) कराई गई. फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग इंदौर में देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर कराई गई. बीमार शख्स को मेडिकल सुविधाओं के साथ तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती काराया गया. लेकिन तब कर उन्होंने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतक मनोज अग्रवाल दिल्ली के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट में 50 साल के मनोज अग्रवाल सफर कर रहे थे। उन्हें उड़ान के बीच सांस लेने में तकलीफ होने लगी। फ्लाइट में उन्हें फर्स्ट-एड देने की कोशिश की गई, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया और नजदीकी इंदौर एयरपोर्ट पर विमान उतारा। विमान से उतारते ही उन्हें एयरपोर्ट के करीब के अस्पताल ले जाया गया। यहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद एरोड्रम पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई कर शव को जिला अस्पताल भेज दिया।

पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगी मौत की वजह
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच अधिकारी एसए यादव ने बताया कि पुलिस ने तुरंत दिल्ली में मृतक मनीष अग्रवाल के परिवार को उनकी मौत की जानकारी दी। शरुआती जांच में हार्ट अटैक की वजह से मौत की आशंका जताआ जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो सकेगी। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में ही मनोज अग्रवाल को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कर उन्हें इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फ्लाइट की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक 50 साल के मनोज कुमार दिल्ली के अशोक विहार फेज-1 के रहने वाले थे। वह गुरुवार रात विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से बेंगलुरू से दिल्ली जा रहे थे। फ्लाइट में ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी वहां मौजूद स्टाफ को दी। फ्लाइट स्टाफ ने तुरंत नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और इमरजेंसी लैडिंग की परमिशन ली।

पहले भी हुई इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले भी इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग हो चुकी है। फरवरी में ही चेन्नई जा रहे इंडिगो एयरलाइंस की इमरजेंसी लैडिंग कराई गई थी। यह लैडिंग उड़ान के महज 22 मिनट बाद ही करवाना पड़ी थी। उस समय विमान के कॉकपिट में स्क्रैच आने से कांच टूट गया था, जिससे बड़े हादसे की आशंका थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button