धर्म

16 अक्टूबर को हैं पापांकुशा एकादशी व्रत, जानें इसका महत्व

हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत (Ekadashi Vrat ) सभी व्रतों में सबसे कठिन माना जाता है। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पापांकुशा एकादशी(Ashwin Month Ekadashi) के नाम से जानते हैं। इस साल पापांकुशा एकादशी 16 अक्टूबर (16 October Papankusha Ekadashi) के दिन पड़ रही है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधिवत पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस व्रत से एक दिन पहले दशमी के दिन गेहूं, उड़द, मूंग, चना, जौ, चावल तथा मसूर का सेवन नहीं करना चाहिए। इस व्रत के प्रभाव से व्रती, बैकुंठ धाम प्राप्त करता है

पापांकुशा एकादशी 2021 शुभ मुहूर्त (Papankusha Ekadashi Shubh Muhurat 2021)
अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 15 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 05 मिनट से आरंभ हो जाएगी. और एकादशी तिथि का समापन 16 अक्टूबर, शनिवार की शाम 05 बजकर 37 मिनट पर होगा. और वहीं, एकादशी व्रत का पारण 17 अक्टूबर, रविवार को किया जाएगा. व्रत पारण का मुहूर्त 17 अक्टूबर, रविवार को सुबह 06 बजकर 28 मिनट से सुबह 08 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. व्रत का पारण इसी समय के बीच करना जरूरी होता है. वरना व्रत का फल प्राप्त नहीं होता.

पापांकुशा एकादशी महत्व-
पापांकुशा एकादशी व्रत को बेहद खास माना जाता है। मान्यता है कि इस पुण्य व्रत का पालन करने से यमलोक में यातनाएं नहीं सहनी पड़ती हैं। इस व्रत के प्रभाव से मनुष्य अपने जीवन में किए गए समस्त पापों से एक बार में ही मुक्ति पा सकता है।

एकादशी पूजा- विधि-
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें।
भगवान विष्णु को पुष्प और तुलसी दल अर्पित करें।
अगर संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें।
भगवान की आरती करें।

भगवान को भोग लगाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है। भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूर शामिल करें। ऐसा माना जाता है कि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते हैं। इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करें। इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button