ताज़ा ख़बर

बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम का संबोधन: कहा- महामारी ने पूरी दुनिया को बदला, लड़ाई में वैक्सीन ही मुख्य हथियार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha poornima) पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है। 100 साल में कोरोना जैसी महामारी नहीं आई। सारे देश मिलकर इससे आज लड़ रहे हैं। कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन (vaccine)अहम हथियार है। पीएम मोदी ने कहा कि इस संकट के दौरान डॉक्टर (doctor) जान दांव पर लगाकर सेवा कर रहे हैं। हमें भारतीय वैज्ञानिकों (Indian scientists)और डॉक्टरों पर गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड संकट (Indian scientists) के बीच जिन लोगों की जान गई है, उनके परिवार के प्रति वो सांत्वना प्रकट करते हैं, वो भी उनके दुख में शामिल हैं। PM Modi ने कहा कि हमें संकट के इस वक्त में अपने वैज्ञानिकों और डॉक्टरों पर गर्व है।





कोरोना से इतर अन्य संकटों से भी लड़ना है: पीएम
पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि Corona Pandemic से इतर भी मानव समाज के आगे कई बड़ी चुनौतियां हैं। जिसमें से क्लाइमेट चेंज भी काफी अहम है, भारत उन देशों में शामिल है जो पेरिस एक्ट (Paris act) के नियमों को पूरा करने में जुटा है। भगवान बुद्ध (God Buddha) ने हमें शांति और प्रेम के रास्ते पर चलने का संदेश दिया है।

आपको बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) के कारण जमकर तबाही हुई है। हालांकि, अब जाकर इस लहर का असर कुछ कम होने लगा है। एक वक्त पर भारत में हर रोज चार लाख नए केस आ रहे थे, लेकिन अब घटकर ये संख्या दो लाख तक पहुंची है। हालांकि, अभी भी मौतों की संख्या चार हजार के आसपास है, जो चिंता का विषय है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button