पाकिस्तान का सियासी संकट, सुप्रीम कोर्ट ने तलब की नेशनल असेंबली की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग

इस्लामाबाद – पाकिस्तान के हालातों पर विश्व भर की नजर जमीं हुई है। क्योंकि पाकिस्तान का सियासी ड्रामा में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। इस बीच इमरान खान और समूचा विपक्ष आमने सामने है और फिलहाल गेंद सुप्रीम कोर्ट के पाले में डाल दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में जहां इसकी सुनवाई जारी है। अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने की मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ कर रही है। इस पीठ का नेतृत्व चीफ जस्टिस आफ पाकिस्तान कर रहे हैं।
कार्यवाही की रिकॉर्डिंग को किया तलब
विपक्ष के द्वारा इमरान सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बिना वोटिंग के ही खारिज कर दिया गया था। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान नेशनल असेंबली का रविवार को हुई कार्यवाही का रिकार्ड तलब किया है। ऐसी जानकारी पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से मिल रही है।
बताए – अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग गैरकानूनी कैसे
पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इतने दिनों के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कैसे गैरकानूनी हुई। इसके साथ ही चीफ जस्टिस ने इस दौरान कहा कि – कोर्ट केवल डिप्टी स्पीकर के अधिकार क्षेत्र तक ही सीमित है। वहीं सांसद शेरी रहमान ने इमरान खान को गद्दार करार देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने संविधान का खुला मजाक उड़ाया है। इसलिए उन्हें सबक सिखाना जरूरी हो गया है। शेरीरहमान को इस बीत की पूरी उम्मीद है कि कोर्ट का फैसला इमरान खान को जरूर झटका देगा। इसके साथ ही इमरान खान के उस आरोप का जबाव देते हुए शेरी रहमान ने कहा कि विपक्ष चुनाव से नहीं भाग रहा है। इमरान ने कहा था कि विपक्ष को चुनाव से डर लग रहा है।