ताज़ा ख़बर

सेना को बड़ी कामयाबी, सीमा पर सुरक्षाबलों ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 5 किलो आईईडी बरामद

ताजा खबर : नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu &Kashmir) के कनाचक इलाके (Kanachak area) में भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) को आज फिर बड़ी सफलता हाथ लगी गई है। भारतीय सुरसक्षबलों ने पड़ोशी देश पाकिस्तान (Pakistan) के ड्रोन (drone) को मार गिराया है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक इस ड्रोन के गिरने पर पांच किलो आईईडी (5 kg IED) भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि ड्रोन को भारतीय सीमा के छह किलो मीटर अंदर मारा गया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 1 महीने से ड्रोन गतिविधियों में बड़ी तेजी आई है। यहां पिछले 27 जून को भारतीय वायुसेना स्टेशन (Indian Air Force Station) पर विस्फोटक गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हुआ था।

वहीं सीमा पर बीते कई दिनों से लगातार ड्रोन देखे जाने की खबरें सामने आ रही हैं। खुफिया एजेंसियां पहले ही अंदेशा जता चुकी हैं कि आतंकी ड्रोन के जरिए किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हों। वहीं सुरक्षा बलों ने भी इस चुनौती से निपटने के लिए रणनीति बनाई है और माना जा रहा है कि यह ड्रोन जिसे मार गिराया गया ये उसी का नतीजा है।

जानकारी के मुताबिक, ड्रोन से 5 किलोग्राम आईईडी बरामद हुआ है। इसे असेंबल किया जाना था और इसका इस्तेमाल आतंकियों (terrorists) द्वारा किया जाता. एजेंसियां ​​यह जांच कर रही हैं कि क्या लश्कर (Army) पिछले मामलों की तरह आतंकी हमले के लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर सकता था. बताया जा रहा है कि ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा से 8 किमी अंदर मिला।

सोपोर में दो आतंकी ढेर
उधर, सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें लश्कर के कमांडर समेत दो आतंकी ढेर हो गए। इनमें से एक आतंकी फयाज नागरिकों और सुरक्षाबलों पर कई हमलों और हत्याओं में शामिल था। बताया जा रहा है कि आपरेशन पूरा हो चुका है। यह गुरुवार शाम को शुरू हुआ था।

ड्रोन लगातार बनता जा रहा है खतरा
सुरक्षाबलों के मुताबिक, पहले सीमा पार से ड्रोन का इस्तेमाल भारतीय क्षेत्र के अंदर मुद्रा, हथियार और गोला-बारूद गिराने के लिए किया जा चुका है। आतंकी गतिविधियों में मानव रहित हवाई वाहनों के इस्तेमाल की शुरूआत हो चुकी है। इसे डिटेक्ट करने के लिए और अधिक प्रयासों की जरूरत है, जिससे इस नए और उभरते खतरे को प्रभावी ढंग से निष्प्रभावी किया जा सके।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button