ताज़ा ख़बर

टी-20 विश्व कप: खेल-खेल में ऐसे फ़ाइनल में पहुँच गया पाकिस्तान

अब सबकी निगाहें गुरुवार को टिकी हैं, जब फ़ाइनल में जाने के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा ।

सिडनी। पाकिस्तान टी-20 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुँच गया।उसने न्यूजीलैंड को सात विकेट से विकट मात दे दी। शुरू से ही दबाव में दिखी न्यूजीलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरते हुए किसी तरह 152 के स्कोर तक पहुँच सकी। जवाब में पाकिस्तान ने केवल तीन विकेट गंवाकर विरोधी टीम को हरा दिया।
अब सबकी निगाहें गुरुवार को टिकी हैं, जब फ़ाइनल में जाने के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा ।पाकिस्तान को उम्मीद है कि वह 1992 की तरह एक बार फिर फ़ाइनल में जीत हासिल करेगा।
आज न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने डैरिल मिचेल (53 नाबाद) के अर्द्धशतक और केन विलियमसन के 46 रनों की बदौलत आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के सामने 153 रन का लक्ष्य रखा।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 49 रन पर तीन विकेट गंवा दिये, जिसके बाद मिचेल और विलियमसन ने 68 रन की साझेदारी करके टीम को मुसीबत से निकाला।
हालांकि पाकिस्तानी बल्लेबाजों की आक्रामक बैटिंग के आगे न्यूजीलैंड की एक न चल सकी। मोहम्मद रिजवान ने आक्रामक शुरुआत देकर बाबर आजम से दबाव बिल्कुल हटा दिया। वर्ल्ड कप में अभी तक इन दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला शांत था, मगर सेमीफाइनल जैसे बड़े पड़ाव पर बाबर-रिजवान दोनों टीमों की उम्मीदों पर खड़े उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े। बाबर आजम को 53 के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने आउट कर टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद 132 के स्कोर पर बोल्ट ने रिजवान को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। रिजवान ने 57 रनों की शानदार पारी खेली। लक्ष्य के करीब पहुंचकर टीम को तीसरा झटका मोहम्मद हारिस के रूप में लगा जो 26 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button