ताज़ा ख़बर

बेकाबू कोरोना: अस्पतालों में आॅक्सीजन की कमी बन रही काल, आंध्र में 16 मरीजों ने तोड़ा दम

तिरुपति। देश में जहां एक तरफ कोरोना (Corona) अपना प्रचंड स्वरूप दिखा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों (Hospitals) में आॅक्सीजन की किल्लत (Oxygen shortage) बदस्तूर जारी है। अब नया मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के अनंतपुर और कुरनूल का है। यहां पर आॅक्सीजन की आपूर्ति बंद होने से कोरोना के 16 मरीजों की मौत हो गई। अनंतपुर के सरकारी अस्पताल (government hospital) में जहां 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया वहीं कुरनूल के एक निजी अस्पताल (private hospital) में पांच अन्य मरीजों की मौत हो गई। पुलिस ने यहां के प्रबंध निदेशक को गिरफ्तार किया है। अनंतपुर के जॉइंट कलेक्टर निशांत कुमार (Joint Collector Nishant Kumar) का कहना है कि अनंतपुर जीजीएच में शुक्रवार को 11 मरीजों की मौत हुई। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि मरीजों की मौत के पीछे क्या कारण था। गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल (Government General Hospital) के डॉक्टरों ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि मरीजों की मौत आॅक्सीजन की आपूर्ति में प्रेशर कम होने के कारण हुई है।

डॉक्टरों ने बताया, आॅक्सीजन आपूर्ति करने वाले सिस्टम में जो तकनीकी समस्या आई है, उसे चेन्नई से आई टीम ने ठीक कर रही है। इसी तरह कुरनूल के एक निजी अस्पताल (private hospital) में पांच कोरोना मरीजों (Five corona patients) की मौत हो गई। अस्पताल पर नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा है। आरोप है कि बिना किसी व्यवस्थाओं और सरकार की अनुमति के अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था। पुलिस ने अस्पताल के प्रबंध निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है।





YSRCP विधायक अनंत वेंकटरमी रेड्डी (MLA Anant Venkatarami Reddy) ने अनंतपुर जीजीएच का दौरा किया और डॉक्टरों व रोगियों के साथ बातचीत की। उन्होंने मीडिया को बताया अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि आॅक्सीजन की आपूर्ति में कोई कमी नहीं है, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मौतें मरीजों को आॅक्सीजन न मिलने के कारण हुई हैं।

मप्र: आॅक्सीजन की किल्लत से एक की मौत
बड़वानी जिले के ट्रॉमा सेंटर (Trauma center) में शनिवार रात नौ बजे अचानक आॅक्सीजन खत्म हो गई तो वार्ड में भर्ती 43 मरीजों की जान मुश्किल में पड़ गई। परिजनों ने मरीजों को तड़पते देख शोर मचाया तो आनन-फानन में आॅक्सीजन सिलिंडर (Oxygen cylinder) लगाए गए। जबकि गंभीर मरीजों को ICUमें शिफ्ट किया गया है।





कालाबाजारी : 4800 का रेमडेसिविर 50 हजार में
कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच देश में जीवन रक्षक दवाओं (Life saving drugs) और आॅक्सीजन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। कालाबाजारी करने वालों पर नियंत्रण के सरकारों के दावों के बावजूद 4800 रुपये का रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) 50 हजार और आॅक्सीजन सिलिंडर 20 हजार रुपये तक में बेचा रहा है। राजस्थान केसिरोही जिले के शिवगंज क्षेत्र में स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप ने 4800 रुपये के रेमडेसिविर इंजेक्शन को 50 हजार रुपये में बेचने वाले गिरोह का पदार्फाश किया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button