मध्यप्रदेश

कोरोना का कहर: जबलपुर में आॅक्सीजन की कमी बनी काल, गैलेक्सी अस्पताल में गई पांच की जान

  • मरीजों को तड़पता छोड़कर भाग गए डॉक्टर, गुस्साए परिजनों  ने किया हंगामा

जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जैसे-जैसे कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता जा रहा है, वैसे ही स्वास्थ्य सुविधाएं (Health facilities) भी लड़खड़ाती जा रही हैं और आॅक्सीजन (Oxygen) की कमी से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। जबलपुर में 8 दिन में दूसरी बार ऐसी घटना हुई है। यहां के उखरी रोड पर स्थित गैलेक्सी अस्पताल (Galaxy Hospital) में गुरुवार रात 5 कोविड मरीजों की आॅक्सीजन (Oxygen) नहीं मिलने की वजह से मौत हो गई। इससे भी शर्मनाक बात ये है कि जब मरीज आॅक्सीजन सप्लाई (Oxygen supply) बंद होने पर तड़प रहे थे तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर (doctor) और स्टाफ (Staff) अस्पताल छोड़कर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आनन-फानन में मोर्चा संभाला। तुरंत कुछ सिलेंडर की व्यवस्था कराई गई, लेकिन दो मरीजों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। इस पूरे घटना से गुस्साए परिजन ने जमकर हंगामा किया।

गैलेक्सी हॉस्पिटल (Galaxy Hospital) में कुल 65 कोविड संक्रमित (Covid infected) भर्ती थे। इसमें 31 आॅक्सीजन पर थे और कउव में कुल 34 मरीज भर्ती थे। आॅक्सीजन की कमी से दम तोड़ने वाले महाराजपुर पटेल नगर के अमित कुमार शर्मा (42) के परिजन का कहना है कि चार दिन पहले अमित को भर्ती कराया था, क्योंकि उनका आॅक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था। वे आॅक्सीजन सपोर्ट (Oxygen support) पर थे, लेकिन गुरुवार रात डेढ़ बजे अचानक आॅक्सीजन खत्म हो गई।





अमित कुमार के साथ ही आईसीयू (ICU) में भर्ती गाडरवारा नरसिंहपुर निवासी 65 वर्षीय गोमती राय, नरसिंहपुर निवासी विमला तिवारी (48), छिंदवाड़ा निवासी आनंद शर्मा और विजय नगर के अग्रसेन वार्ड निवासी देवेंद्र कुमार (58) ने भी तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। हैरानी की बात ये है कि अस्पताल में आॅक्सीजन का बैकअप नहीं रखा गया था।

मरीजों की मौत और डॉक्टर्स के अस्पताल से भागने के बाद परिजन ने हंगामा कर दिया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद CSP दीपक मिश्रा समेत कोतवाली, लार्डगंज, विजय नगर, मदनमहल, अधारताल थाने का पुलिस बल (Police Force) मौके पर बुलाना पड़ा। पुलिस की एक टीम अधारताल से आॅक्सीजन सिलेंडर लेकर अस्पताल पहुंची। तब जाकर रात 3 बजे आॅक्सीजन की सप्लाई शुरू हो पाई। परिजन के अलावा एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ता भी हंगामा करने पहुंच गए थे, हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत करवा दिया। लेकिन परिजन अस्पताल प्रबंधन (Hospital management) के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग पर अड़े हैं।

 

यह भी पढ़ें: बड़ी लापरवाही: विदिशा में सड़क पर दौड़ते शव वाहन से गिरा संक्रमित का शव, मची अफरातफरी

 

सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुरारिया ने बताया कि गैलेक्सी हॉस्पिटल (Galaxy Hospital) में आॅक्सीजन (Oxygen)न मिलने के कारण कोरोना से संक्रमित 5 मरीजों की मौत का पता चला है। इसके बाद गैलेक्सी अस्पताल में नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है। अस्पताल प्रबंधन से साफ कहा गया है कि कोविड मरीजों (Covid Patients) को भर्ती न करें, ऐसा करने पर अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button