अन्य खबरें

देश में सांसों का बड़ा संकट: गोवा के GMC में फिर हुई आॅक्सीजन की किल्लत, 4 घंटे में 13 की गई जान

गोवा। देश में कोरोना (Corona) का प्रकोप हर दिन तबाही मचाता जा रहा है और उसी के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्थाएं (Health systems) भी चरमराती जा रही हैं। देश में इस समय सबसे बड़ा संकट है तो आक्सीजन (Oxygen) का। आक्सीजन की कमी के कारण देश में अब तक सैकड़ों लोगों की जान चुकी है। गोवा के गोवा मेडिकल कॉलेज (GMC) में एक बार फिर आक्सीजन की किल्लत (Oxygen shortage) लोगों की मौत का कारण बनी है। गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीती रात दो बजे से सुबह 6 बजे तक 13 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये मौत आक्सीजन लेवल की कमी के कारण हुई है। आपको बता दें कि इस अस्पताल में बीते दिनों में आक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों की जान जा चुकी है, जो प्रशासन (Administration) की लापरवाही (Negligence) को उजागर करता है।

गोवा में पिछले कई दिनों से आक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत हो रही है। मंगलवार को 26, बुधवार को 20, गुरुवार को 15 और अब शुक्रवार को 13 लोगों की मौत दर्ज की गई है। कोविड वार्ड में हुई इस मौत के कारण अस्पताल की फजीहत हो रही है, तो वहीं यहां अधिकारियों का कहना है कि लॉजिस्टिक में दिक्कत के कारण ऐसा हुआ है। गोवा की सरकार ने अब इस मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन सप्लाई (Oxygen supply) के विषय को लेकर एक कमेटी का गठन कर दिया है। जिसमें IIT के बीके मिश्रा (BK Mishra), जीएमसी के पूर्व डीन वीएन जिंदर (Vn jinder) और तारिक थॉमस शामिल हैं।





इस कमेटी को टास्क दिया गया है कि वह अस्पताल को मिलने वाली आक्सीजन सप्लाई पर नजर रखे और Oxygen को लेकर कहां दिक्कत आ रही है, उन्हें उजागर करे। इस कमेटी को तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देनी है। गौरतलब है कि देश में कोरोना मरीजों की तादाद अचानक बढ़ने के कारण Oxygen की डिमांड भी बढ़ गई थी। कुछ वक्त पहले तक दिल्ली, यूपी, समेत अन्य राज्यों में लोग Oxygen के लिए भटक रहे थे, हालांकि अब कुछ हदतक ये कंट्रोल हो पाया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button