मप्र में कोरोना की तेज रफ्तार: एक दिन में 12 हजार से अधिक मिले संक्रमित मरीज, 66 ने तोड़ा दम

-
राज्य में संक्रमण दर 23% के करीब, महाकाल मंदिर के पुजारी की मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की रफ्तार ने सरकार से लेकर आम जन तक को हलाकान कर दिया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड तोड़ 12,248 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि इस दौरान 66 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। संक्रमण दर एक दिन में सबसे ज्यादा 22.83% हो गई है। यानी जांच में हर चौथा व्यक्ति संक्रमित मिला। 1 अप्रैल को संक्रमण दर 10.4% थी। यही वजह है कि सरकार ने अधिकांश जिलों में लॉकडाउन (Lockdown) को एक सप्ताह के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है।
कोरोना से उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के पुजारी महेश गुरु की मौत हो गई। दो दिन पहले भी एक पुजारी की मौत हुई थी। वहीं, पूर्व मंत्री व कांग्रेस MLA जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) भी संक्रमित मिले हैं। वह दमोह उपचुनाव (Damoh by-election) के प्रचार में शामिल हुए थे। अब तक दमोह उपचुनाव प्रचार में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) समेत 100 से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता भाजपा कांग्रेस के संक्रमित हो चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4 लाख 8 हजार 80 हो गया है। कोरोना की पहली पीक में सिंतबर 2020 में आई थी। तब एक लाख केस 70 दिन में मिले थे। कोरोना की दूसरी लहर में एक लाख केस मात्र 17 दिन में मिले। आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार 6 गुना ज्यादा है।
एक्टिव केस 68,576 हुए
प्रदेश में एक्टिव केस (Active case) लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में एक्टिव केस (Active case) 68,576 हैं। यह आंकड़ा दिल्ली से 1,223 के कम हैं। दिल्ली में एक्टिव केस 69,799 हैं। मध्य प्रदेश में संक्रमण की दर 22.83% पहुंच गई है। जबकि दिल्ली में यह 24% है।
7 दिन में 373 मरीजों की मौत
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 7 दिन में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले 7 दिन में 373 मरीजों की मौत हुई हैं। श्मशान में कोरोना प्रोटोकॉल (Corona protocol) से इससे कई गुना ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। वजह यह है कि अस्पतालों में आॅक्सीजन की कमी है। गंभीर मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) नहीं मिल रहे हैं। हालत यह है कि मरीज को लेकर परिजन भटक रहे हैं, लेकिन अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे।
यह भी पढ़ें: शहडोल में आक्सीजन की कमी बनी काल: सरकारी अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों की गई जान
भोपाल से आगे निकला इंदौर
दो दिन से भोपाल प्रदेश में कोरोना के नए केस के मामले में नंबर वन बना हुआ था। इंदौर में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1692 संक्रमित मिले। यहां 7 की जान भी गई है। वहीं 1679 नए केस भोपाल में मिले हैं। 3 की मौत हुई है। इंदौर में 10 हजार 605 में एक्टिव केस हैं, जबकि भोपाल में 8593 इनकी संख्या है। शनिवार रात 10.30 बजे जामनगर से इंदौर के लिए 30 टन आॅक्सीजन लेकर पहला टैंकर पहुंचा। इसका पूरे शहर को इंतजार था। पहले टैंकर के आगमन पर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने चंदन नगर में टैंकर का स्वागत किया।