गैजेट्स

Oukitel WP15 5G रग्ड फोन इस महीने होगा लॉन्च,15,600mAh बैटरी वाला है ये दमदार स्मार्टफोन

यदि आप दमदार बैटरी से लैस किसी स्मार्टफोन की तलाश कर रहे थे, तो जल्द ही आपका इंतज़ार खत्म होने वाला है। 23 अगस्त को Oukitel WP15 5G स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होने जा रहा है। इसमें 15,600mAh की बैटरी दी जाएगी, जो एक बार चार्ज करने पर पूरे हफ्ते काम करेगी। Oukitel WP15 5G के बारे में कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है।यह फोन AliExpress पर 30,794 रुपये की कीमत में मिलेगा। यहां जाकर यूजर्स इसकी प्रीबुकिंग कर सकते हैं। यह फोन भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इतनी बड़ी बैटरी वाला यह फोन खास तौर पर व्लॉगर्स से लेकर गेमर्स तक हर किसी को पसंद आ सकता है। आपको फिर बता दें कि दुनिया में इतनी बड़ी बैटरी के साथ आने वाला यह पहला रगड फोन होगा। आइए आपको फोन के लॉन्च से पहले इसकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे देते हैं।

इंडिया में नहीं होगा लॉन्च (Will not launch in India)
Oukitel WP15 5G स्मार्टफोन AliExpress पर लगभग 30,794 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट हो चुका है। इच्छुक ग्राहक फोन की प्री-बुकिंग भी करा सकते हैं। इसी लिस्टिंग में डिवाइस की बाकि डिटेल भी सामने आई हैं। हालांकि, यह साफ है कि कंपनी का यह फोन इंडिया में लॉन्च नहीं होगा और न ही इस डिवाइस को आने वाले समय में कंपनी इंडियन मार्केट में पेश करने की प्लानिंग कर रही है।

Oukitel WP15 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (Specifications and Features)
Oukitel WP15 स्मार्टफोन 23 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और बैटरी के अलावा एक खासियत इसकी बॉडी है। यह रग्ड स्मार्टफोन है और इस तरह डिजाइन किया गया है कि​ गिरने पर आसानी से नहीं टूटेगा। इस स्मार्टफोन की बॉडी काफी मजबूत है। कंपनी की वेबसाइट पर इसके अधिकतर फीचर्स का खुलासा कर दिया है। यह MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर पर पेश होगा और इसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. इसमें यूजर्स मल्टी टास्किंग का भरपूर मजा ले सकते हैं।

Oukitel WP15 स्मार्टफोन में 6.52 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी और फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 48MP का होगा. जबकि 2MP का मैक्रो लेंस और 0.3MP का वर्चुअल लेंस दिया जाएगा। इसकी मुख्य खासियत इसमें दी गई 15,600mAh की बैटरी है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है।

Oukitel WP15 बैटरी (Battery)
इसके अलावा, फोन में 15,600 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का कहना है कि यह फोन 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। साथ ही यह बैटरी 1300 घंटो का स्टैंडबाय टाइम और 90 घंटों की कॉलिंग प्रदान करती है। इन सब के अलावा, यह फोन वाटर और डस्ट है।

Oukitel WP15 5G की लॉन्चिंग और संभावित कीमत (launch and expected price)
Oukitel WP15 5G को लेकर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि यह दुनिया का पहला इतनी बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन है। इसे 23 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही यह AliExpress पर 30,794 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया जा चुका है। जहां जाकर यूजर्स इसकी प्रीबुकिंग कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार मे लॉन्च नहीं करेगी।

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button