कुर्सी की जलन मिटाने किसने बरनॉल का दिया ऑर्डर, जानें पूरा मामला

भोपाल। आमतौर पर आग से जलन से राहत के लिए बरनॉल (barnall) का उपयोग किया जाता है, लेकिन मप्र में कुर्सी की जलन में बरनॉल को लेकर पॉलिटिक्स (Politics) शुरू हो गई है।
दरअसल, कुछ दिन पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को लेकर कांग्रेस (congress) के बयान पर कहा था कि सिंधिया के मंत्री बनने से कांग्रेस में जलन दिख रही है। इसके लिए हम कांग्रेस को बरनॉल भेजेंगे।
इस पर पलटवार करते हुए अब कांग्रेस नेता और प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा (Narendra Saluja) ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बरनॉल के दो ट्यूब भेजे हैं। उन्होंने ई-कॉमर्स वेबसाइट (e-commerce website) पर मिश्रा के पते पर बरनॉल ऑर्डर (order) किए हैं।
सलूजा ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा को बरनॉल की ज्यादा जरूरत है। उनको रोज कुर्सी के चक्कर में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से जलन होती है। वह मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन बन नहीं पा रहे हैं।
कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री और उनके बीच झगड़े सामने आ चुके हैं। सलूजा ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा को इंदौर का प्रभारी (In-charge of Indore) बनाया गया है। सलूजा ने कहा कि मिश्रा के जाने से पहले ही शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंच गए और पूरी दुकान लूट ले गए। दोनों के बीच कुर्सी के लिए संघर्ष जारी है। इसलिए हमने उनको बरनॉल भेजने का निर्णय लिया है। इससे उनको मुख्यमंत्री शिवराज से होने वाली जलन से राहत मिलेगी।
ये तो सैंपल है पूरा कॉर्टून भेजेंगे
सलूजा ने कहा कि गृहमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamlnath) पर अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं। कमलनाथ को झूठा कोस रहे हैं, इसलिए हमने उनको दूसरा बरनॉल भेजने का निर्णय लिया है। वह राहत के लिए बरनॉल का उपयोग करें। एक दो दिन में उनको डिलेवरी मिल जाएगी। सलूजा ने कहा कि यह सैंपल है। इसके बाद हम उनको बरनॉल का कॉर्टून भेजेंगे।