ताज़ा ख़बर

दिल्ली दौरे पर दीदी: सोनिया से मिलकर बोलीं- भाजपा को हराने विपक्ष को होना होगा एकजुट

ताजा खबर : नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) बुधवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मौजूद रहे। इसी साल अप्रैल-मई में बंगाल में हुए चुनावों के बाद ममता का यह पहला दिल्ली दौरा था। इस दौरान ममता बनर्जी ने शरद पवार (Sharad pawar), आनंद शर्मा (Anand Sharma) समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं से मुलाकात की है। उनकी यह सियासी मुलाकात 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में खुद को पीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करने और आला विपक्ष (top opposition) को एक साथ लाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।

सोनिया गांधी से मीटिंग के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस नेता के साथ मौजूदा हालात और विपक्ष की एकजुटता पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि BJP को हराने के लिए पूरे विपक्ष को एक साथ आना होगा। विपक्षी एकता में उनका क्या रोल होगा, इससे जुड़े सवाल पर ममता ने कहा, ‘हम लीडर नहीं, कैडर (We are not leaders, cadres) हैं। ममता ने आगे कहा कि पेगासस जासूसी मुद्दे (Pegasus spy issues) पर केंद्र को संसद में जवाब देना चाहिए।

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर हैं। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से भी मीटिंग की थी और कोरोना वैक्सीन आदि मुद्दों पर बात की थी। ममता की सोनिया से मीटिंग के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) बंगाल सीएम से मिलने पहुंचे थे। ममता बनर्जी के साथ बैठक करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा ‘आज दीदी ममता बनर्जी से मिला। बंगाल विधानसभा चुनाव में उनकी जीत के बाद यह हमारी पहली मीटिंग थी। उनको बधाई दी और कुछ राजनीतिक मुद्दों पर बात की।’

तो छह महीने में दिख जाएंगे नतीजे
ममता ने कहा कि अभी कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है, हम संसद सत्र के बाद सभी राजनीतिक दलों के साथ मिलकर बात करेंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि अगर विपक्षी मोर्चे पर सभी सीरियस होकर काम करते हैं, तो 6 महीने में नतीजे दिख सकते हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करूंगी। लालू यादव से भी उनकी बात हुई है, सभी लोग साथ आना चाहते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button