प्रमुख खबरें

सरकार को घेरने आज फिर विपक्षी दलों ने की बैठक, पेगासस और किसान आंदोलन रहा मुख्य मुद्दा

प्रमुख खबरें : नई दिल्ली। संसद (Parliament) के मानसून सत्र का आज दसवां दिन है। दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में पेगासस जासूसी कांड (Pegasus detective scandal) और किसान आंदोलन (Farmers Movement) को लेकर विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है। इस बीच मोदी सरकार (Modi government) को घेरने और तीखे वार करने लिए कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों (opposition parties) ने आज एक साथ बैठक की। यह बैठक राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई। बैठक में विभिन्न दलों के दोनों सदनों के नेता और सांसद मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में पेगासस जासूसी कांड, किसान आंदोलन, कोरोना त्रासदी (corona tragedy) जैसे कई अन्य मामलों में संसद के के मौजूदा मॉनसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनी। इस बैठक में खड़गे के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) और आनंद शर्मा (Anand Sharma), द्रमुक के टी आर बालू (TR Balu) एवं तिरुची शिवा (Tiruchi Shiva), शिवसेना के संजय राउत (Sanjay raut), तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर रॉय (Sukhendu Shekhar Roy), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की वंदना चव्हाण (Vandana Chavan), नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी (Hasnain Masoodi) और कई अन्य राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए।





पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। 19 जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है। विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button