गैजेट्स

Oppo का फोन Reno 6Z जल्द हो सकता है लॉन्च,एकदम झक्कास हैं इसके फीचर्स!

ओप्पो (Oppo) अपने Oppo Reno 6 Series के अगले स्मार्टफोन Oppo Reno 6Z को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लीक हुई जानकारी के अनुसार कंपनी ओप्पो रेनो 6 स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है।  इसके अलावा इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज होगा और ये 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की निर्माता कंपनी (Chinese manufacturer) ओप्पो (Oppo) अपनी Reno 6 सीरीज़ में एक और स्मार्टफोन Reno 6Z को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। । बता दें कि ओप्पो ने हाल ही में चीन में Reno 6 लाइनअप को लॉन्च किया था । जिसमें रेनो 6, रेनो 6 प्रो और रेनो 6 प्रो + शामिल थे। स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी इंटरनेट पर लीक हो गई है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक यह फ़ोन 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और डाइमेंशन 800U चिपसेट के साथ आ सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज होगा और ये 30 वॉट फास्ट चार्जिंग (fast charging) को सपोर्ट करेगा। हालाँकि, रेनो 6Z की बैटरी क्षमता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

टिप्सटर अभिषेक यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Oppo Reno 6Z फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी (MediaTek Dimension) 800यू प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन को लेकर यह जानकारी दी गई है कि इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ होगा। प्रतीत होता है ओप्पो रेनो 6ज़ेड फोन Oppo Reno 6 का टोन-डाउन वर्ज़न (tone-down version) हो सकता है, जिसमें 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद था।

 

अब तक मिले फीचर की जानकारी से पता चलता है कि अपकमिंग स्मार्टफोन पहले लॉन्च हुए Reno 5Z के समान ही हो सकता है। Oppo Reno 5Z भी डाइमेंशन 800U चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 6.43-इंच S-AMOLED FHD+ डिस्प्ले है। इसमें 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज भी है। तो संभव है कि Oppo Reno 6Z में इन स्पेसिफिकेशंस में सुधार हो।Oppo ने ओप्पो रेनो 6 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता (international availability) संबंधी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, रिपोर्ट में यह संकेत दिए हुए हैं कि सीरीज़ भारतीय मार्केट (Indian Market) में जुलाई मं लॉन्च हो सकती है। हाल ही में ओप्पो रेनो 6 प्रो कथित रूप से यूएस एफसीसी वेबसाइट पर लिस्ट था, जिससे इसके ग्लोबल लॉन्च का इशारा मिला था। लिस्टिंग के मुताबिक, ओप्पो रेनो 6 प्रो का ग्लोबल वेरिएंट Oppo Reno 6 Pro+ का रीब्रांडेंड वर्ज़न (rebranded version) होगा।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button