अन्य खबरें

OPPO का धांसू फोल्डेबल Smartphone Oppo Find N हुआ लॉन्च,जानिए कीमत

Oppo Find N फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है जिसका काफी समय से स्मार्टफोन यूजर्स को इंतजार था। यह स्मार्टफोन बाजार में मौजूद अन्य फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 3 को कड़ी टक्कर दे सकता है। ओप्पो का कहना है कि स्मार्टफोन फ्लेक्सियन हिंज के साथ आता है और पूरी तरह से फोल्ड हो जाता है, जिससे फोल्डेड डिस्प्ले के दो किनारों के बीच कोई अंतर नहीं रह जाता है। हैंडसेट की शुरुआत चीन से की जाएगी । Oppo Find N की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 7,699 (लगभग 92,100 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए CNY 8,999 (लगभग 1,07,600 रुपये) रखी गई है। चीन में इसकी बिक्री 23 दिसंबर से शुरू होगी। इसे ब्लैक, पर्पल और वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है। फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन के डिजाइन और फीचर्स को काफी पसंद किया जा रहा है. OPPO Find N foldable phone में 7.1 इंच का डिस्प्ले, 4,500mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का कैमरा है. आइए जानते हैं OPPO Find N की कीमत (OPPO Find N Price In India) और फीचर्स..

Oppo Find N: कीमत और उपलब्धता
Oppo Find N फोल्डेबल फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और यह दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 7,699 यानि करीब 92,100 रुपये है। जबकि 12GB + 512GB मॉडल को CNY 8,999 यानि लगभग 1,07,600 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन लॉन्च के साथ ही चीन में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इसे ब्लैक, पर्पल और व्हाइट कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अन्य देशों में इसके लॉन्च व उपलब्धता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

Oppo Find N की स्पेसिफिकेशन
Oppo Find N को लेकर कंपनी पिछले चार सालों से रिसर्च कर रही थी। इसके लिए छह प्रोटोटाइप्स तैयार किए गए थे। फोन में 5.49 इंच की OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले अंदर की तरफ मुड़ती है जिसे कंपनी ने Oppo Serene डिस्प्ले नाम दिया है। दूसरी स्क्रीन 7.1 इंच की है यानी अनफोल्ड होने के बाद डिस्प्ले 7.1 इंच की हो जाएगी।

डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसकी ब्राइटनेस 1000 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है। Oppo का दावा है कि इसकी डिस्प्ले में 12 लेयर्स हैं और इसमें अल्ट्रा थिन ग्लास (0.03mm) का इस्तेमाल हुआ है।Oppo Find N में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।

Oppo Find N का कैमरा
Oppo Find N में कुल पांच कैमरे हैं। रियर पैनल पर तीन कैमरे हैं जिन्हें सेरेमिक लेंस प्लेट से प्रोटेक्ट किया गया है। इसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है। वहीं दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है। एक टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 3x एक्स जूम है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Oppo Find N की बैटरी
इसमें 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि 70 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। इसके साथ 15W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button