गैजेट्स

8GB रैम के साथ Oppo Reno 7 सीरीज लॉन्‍च ,मिलेंगे कमाल के फीचर्स

Oppo ने Oppo Reno 7 सीरीज के तीन स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन हैं Oppo Reno 7 5G, Oppo Reno 7 Pro 5G और Oppo Reno 7 SE। Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G दोनों फोन में आईफोन 13 सीरीज जैसी फ्लैट किनारे वाली डिस्प्ले दी गई है। इन सभी स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले दी गई जो कि पंचहोल डिजाइन वाली है। यह स्मार्टफोन octa-core MediaTek Dimensity 90 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें यूजर्स को दमदार बैटरी क्षमता के साथ ही शानदार कैमरा क्वालिटी की सुविधा मिलेगी। फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। Oppo Reno 7 और Oppo Reno 7 Pro को 3 दिसंबर और Oppo Reno 7 SE को 17 दिसंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

Oppo Reno 7 5G, Reno 7 Pro 5G, Reno 7 SE 5G की कीमत
Oppo Reno 7 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,699 चीनी युआन यानी करीब 31,500 रुपये है, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी युआन यानी करीब 35,000 रुपये है। फोन को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 3,299 चीनी युआन यानी करीब 38,500 रुपये है। Oppo Reno 7 Pro 5G की शुरुआती कीमत 3,699 युआन यानी करीब 43,200 रुपये है। वहीं Oppo Reno 7 SE 5G की शुरुआती कीमत 2,199 युआन यानी करीब 25,700 रुपये है।

Oppo Reno 7 5G की स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 7 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 12 है। इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है।

वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए Oppo Reno 7 5G में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जो कि 60W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Oppo Reno 7 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 7 Pro 5G में भी एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 12 है। इसके अलावा इसमें 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1200-Max प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है।

वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का Sony IMX709 सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button