गैजेट्स

Oppo Find N फोल्डेबल फोन 12GB रैम और स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसे Oppo 15 दिसंबर को होने वाले INNO Day 2021 Event में इस महीने लॉन्च किया जाएगा। Oppo Find N कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। Oppo Find N के लिए कंपनी पिछले चार सालों से रिसर्च कर रही है। आधिकारिक टीजर के मुताबिक Samsung Galaxy Z Fold सीरीज की तरह ही Oppo Find N की डिजाइन होगी। बता दें, इससे पहले भी फोन व फोन के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारियां लीक के माध्यम से सामने आ चुकी है। कहा जा रहा है कि यह फोन इन-वर्ड फोल्डिंग डिज़ाइन के साथ आएगा। कथित रूप से यह फोन ‘Lahaina’ कोडनेम वाले प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि स्नैपड्रैगन 888 या फिर स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर हो सकता है। इसके साथ फोन में 12 जीबी तक की रैम मिलेगी।

कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर
ओप्पो ने अपने अपकमिंग फोल्डेबल फोन की एक झलक देने के लिए एक टीज़र वीडियो भी जारी किया है। 15 सेकंड के वीडियो में ओप्पो फाइंड एन के इनवर्ड फोल्डिंग डिज़ाइन को दिखाया गया है और इसके कवर और फोल्डेबल डिस्प्ले दोनों पर पतले बेज़ल का हिंट दिया गया है। ऐसा लगता है कि फोन में कम से कम इसके फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए होल-पंच डिज़ाइन है, जिसमें टॉप पर एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा तकनीक हो सकती है।

Oppo Find N कब होगा लॉन्च
Oppo Find N को 15 दिसंबर, 2021 को लॉन्च कर दिया जाएगा। यह कंपनी के 4 साल के R&D के बाद आ रहा है। बाजार मेंउपलब्ध कई फोन्स की डिजाइन और वेरिएंट इस के समान है। Lua के अनुसार स्मार्टफोन इंडस्ट्री एक सीमा तक पहुंच गई है। चाहे फोन में हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देने की बात हो यौ फिर फोटोग्राफी और फास्ट चार्जिंग आदि सुविधाएं देना हो। कंपनियों की एक सीमा तय है। इस कारण अब Oppo ने फोल्डेबल सेगमेंट में उतरने का फैसला किया है।
ओप्पो अपने पहले Find N प्रोटोटाइप पर साल 2018 से काम कर रहा है। जबकि, Samsung, Huawei और Xiaomi अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश कर चुके हैं। अभी तक OPPO ने एक भी फोल्डे होने वाला फोन लॉन्च नहीं किया है। Lua का मानना है कि किसी प्रोडक्ट को बाद में लॉन्च करना बेहतर होता है। जब वह बाकी फोन्स से अगल कुछ अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो।

Oppo Find N संभावित स्पेसिफिकेशन
Oppo Find N के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 8 इंच का 120Hz LTPO OLED इंनर डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन पंच होल डिजाइन के साथ आएगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा, 16MP दूसरा और 13MP का तीसरा सेंसर लगा होगा। फोन में 4500mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। यह 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। स्मार्टफोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। फोन Android 12 पर काम करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button