गैजेट्स

जल्द ही तीन कैमरे के साथ आएगा Oppo F19s फोन, बड़ी स्क्रीन और मिलेगी दमदार बैटरी

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo अपनी F-Series के नए स्मार्टफोन को बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने वाला है। जिसका नाम होगा Oppo F19s।लीक रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन इस महीने के आखिर में या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, इस सीरीज़ में कंपनी पहले से ही तीन फोन लॉन्च कर चुकी है, जो हैं Oppo F19, Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ 5G। ओप्पो एफ19एस स्मार्टफोन हाल ही में Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया था, जहां फोन की ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और मॉडल नंबर के अलावा अन्य किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग OPPO F19s स्मार्टफोन का मॉडल नंबर CPH2233 है। इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का पंच-होल एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें 16MP का Sony IMX471 फ्रंट कैमरा मिलेगा। जबकि इसके रियर पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 48MP का मेन लेंस और 2MP के अन्य दो सेंसर दिए गए हैं। आइए जानते हैं OPPO F19s के धमाकेदार फीचर्स…

 

OPPO F19s कब तक लॉन्च होगा?
F19s तथाकथित “ओप्पो ग्लो डिज़ाइन” को स्पोर्ट करेंगे, जो रेनो 6 लाइनअप के रेनो ग्लो डिज़ाइन द्वारा पेश किए गए एंटी-ग्लेयर और स्पार्कलिंग डिज़ाइन के समान हो सकते हैं।  F19s की मोटाई 7.95mm और वजन 175 ग्राम होगा।  हैंडसेट आने वाले महीने में किसी समय लॉन्च हो सकता है।

मिल सकती है 5000mAh की बैटरी
पावरबैकअप के लिए OPPO F19s स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 662 प्रोसेसर और 6GB की रैम मिल सकती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो फोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

48MP कैमरा से 108MP कैमरा का मजा
फोन में मिलने वाला प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा जो ओप्पो के सॉफ्टवेयर ट्रिक की मदद से 108 मेगापिक्सल के रेजॉलूशन वाला फोटो आउटपुट देगा। इसके अलावा कंपनी फोन के रियर में एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी ऑफर करने वाली है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है।

OPPO F19s की संभावित कीमत
ओप्पो ने अभी तक ओप्पो एफ19एस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस अगामी स्मार्टफोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button