गैजेट्स

Oppo A16 स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी और ट्रिपल कैमरे के साथ हुआ लॉन्च

स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपना नया फोन Oppo A16 स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। नया ओप्पो ए16 कंपनी के पिछले हैंडसेट ओप्पो ए15 का अपग्रेडेड वेरियंट है जो पिछले साल लॉन्च हुआ था। Oppo A16 में पतले बेजल और एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ सुपर नाइट-टाइम स्टैंड बाय मोड मिलेगा, जो बैटरी की खपत को कम करता है। साथ ही इसमें मीडियाटेक हिलियो जी35 (MediaTek Helio G35) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया । Oppo A16 में स्लिम बेज़ेल्स और आकर्षक डिजाइन दिया गया है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। सेल्फी कैमरा के लिए इसमें नॉच दिया गया है और यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। ओप्पो ए16 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन और सिंगल-रैम स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ लैस है।

Oppo A16 कीमत और उपलब्धता (price and availability)
Oppo A16 को फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत IDR 1,999,000 यानि करीब 10,300 रुपये है। यह सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे Crystal Black, Pearl Blue और Space Silver कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके लॉन्च को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

Oppo A16 की स्पेसिफिकेशन (Specification)
Oppo A16 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 6.52 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60Hz, टच सैमपलिंग रेट 269ppi और पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.7 प्रतिशत है। इस डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है।

Oppo A16 का कैमरा (camera)
ओप्पो के इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

Oppo A16 की बैटरी और कनेक्टिविटी (Battery and connectivity)
Oppo A16 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 4G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा हैंडसेट में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। वहीं, इस फोन का वजन 190 ग्राम है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button