यूपी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव को एक और झटका लग सकता है। ओपी राजभर ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। ऐसी अटकलें हैं कि वे योगी सरकार में मंत्री बन सकते हैं।
लखनऊ – यूपी चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार वहां बनने जा रही है। ऐसे में ओपी राजभर के योगी सरकार में मंत्री बनने की खबरें तेज हैं। यूपी सियासत में बहुत तेजी से यह सवाल गूंज रहा है कि क्या सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर यूटर्न लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार में शामिल हो सकते हैं?
ओपी राजभर की गृहमंत्री अमित शाह से हो चुकी है मुलाकात
सपा गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़े सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर की बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। हालांकि ओपी राजभर और गृहमंत्री अमित शाहर की मुलाकात की आधिकारिक पृष्टि नहीं हो पाई है।
ऐसी भी खबर है
कुछ इस तरह की खबरें भी यूपी में बहुत तेजी से फैल रही है कि ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ मुलाकात की। इस बेहद महत्वपूर्ण बैठक में सुनील बंसल भी मौजूद थे। इन नेताओं के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई। हालांकि, इस बैठक के संबंध में भारतीय जनता पार्टी या सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से किसी भी पक्ष से इस मुलाकात की पुष्टि नहीं की गई है।