गैजेट्स

OnePlus Watch Harry Potter Edition भारत में हो रहा है लॉन्च ,ये होंगी खूबियां

OnePlus ने मार्च में अपनी स्मार्टवॉच OnePlus Watch को लॉन्च किया था । इस स्मार्टवॉच को लॉन्च करते हुए Harry Potter limited edition वॉच को टीज किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस अपनी स्मार्टवॉच का एक और स्पेशल एडिशन वर्जन लॉन्च करेगी, जो हैरी पॉटर एडिशन होगा। इसके साथ ही वनप्लस की यह स्मार्टवॉच को OnePlus Health app APK टीयरडाउन में स्पॉट किया गया है। वनप्लस ने हाल में ही अपनी स्मार्टवॉच का Cobalt Limited edition मॉडल पेश किया है। OnePlus Watch Harry Potter edition वॉच में छह एक्सक्लूसिव वॉचफेस मिलेंगे, जिसमें Hogwarts, Hogwarts Seal, Gryffindor, Slytherin, Hufflepuff, और Ravenclaw है। नए यूआई थीम और पेंट जॉब के अतिरिक्त इस स्मार्टफोन के हार्डवेयर ऑरिजनल वनप्लस वॉच जैसे ही रहेंगे।

स्मार्टवॉच में मिलेगा AMOLED डिस्प्ले
वनप्लस की इस स्मार्टवॉच का डिजाइन रेगुलर मॉडल जैसा ही होगा और इसके स्पेसिफिकेशन्स भी एक जैसे होंगे। वॉच के हैरी पॉटर एडिशन में कंपनी 454×454 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले देगी, जो सर्कुलर डायल के साथ आएगा। वॉच की पिक्सल डेंसिटी 326ppi है और यह 5ATM तक वॉटर रजिस्टेंट है। वॉच के पिछले हिस्से में हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर सेंसर लगा है।

OnePlus Watch स्पेसिफिकेशन्स (Specifications)
OnePlus Watch की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे 1.39-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 454 x 454 पिक्सल है। वॉच को राउंड डायल में पेश किया गया है। वनप्लस वॉच का कोबाल्ट लिमिटेड एडिशन वॉच को स्पेयर ग्लास प्रोटेक्शनके साथ पेश किया गया है। वनप्लस के स्मार्टवॉच को 110 वर्कआउट मोड जिसमें इनडोर और आउटडोर शामिल है। इस वॉच की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा कि सिंगल चार्ज में यह 14 दिन और GPS यूज के दौरान 25 घंटे का बैकअप ऑफर करती है। यह स्मार्टवॉच वार्प चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस वॉच की बैटरी मात्र 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। OnePlus Watch वाटर और डस्ट रजिस्टेंट है जो कि IP68 रेटिंग और 5 ATM वाटर रजिस्टेंट के साथ पेश किया गया है

14 दिन तक की बैटरी लाइफ
वॉच में कंपनी 402mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है। दावा किया जा रहा है कि यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 14 दिन तक का बैकअप देती है। 4जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाली इस वॉच में कंपनी 110 वर्कआउट मोड्स के साथ हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटर के साथ स्ट्रेस व स्लीप ट्रैकिंग का भी फीचर ऑफर करेगी।

OnePlus Watch में 6 खास वॉच फेस
वनप्लस की यह वॉच 6 खास वॉच फेस- Hogwarts, Hogwarts Seal, Gryffindor, Slytherin, Ravenclaw और Hufflepuff के साथ आएगी। साथ ही यह वॉच नए हैरी पॉटर थीम पर बूट होगी जिससे नए यूजर इंटरफेस के अलावा नए ऐनिमेशन और रीडिजाइन्ड आइकन दिखेंगे। माना जा रहा है कि कंपनी वनप्लस वॉच हैरी पॉटर एडिशन के साथ नए स्ट्रैप भी ऑफर कर सकती है।

OnePlus Watch कीमत (Price)
OnePlus Watch के स्टेंडर्ड मॉडल को कंपनी ने 14,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। वनप्लस की यह वॉच मिडनाइट ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर कलर में पेश किया गया है। इसके साथ ही वनप्लस वॉच का कोबाल्ट एडिशन को कंपनी ने 19,999 रुपये की कीमत में पेश किया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button