गैजेट्स

OnePlus 9 Pro का व्हाइट कलर ऑप्शन आया सामने ,इस खास टेक्नोलॉजी से होगा लैस

OnePlus ने अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन OnePlus 9 Pro व्हाइट कलर वेरिएंट को ऑनलाइन टीज़ किया है। इस साल की शुरुआत में OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन को मॉर्निंग मिस्ट, पाइन ग्रीन और स्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। व्हाइट कलर ऑप्शन मैट फिनिश में आ सकता है। ब्रैंड ने इसका टीजर वीडियो शेयर किया है जहां डिवाइस को इकलौता व्हाइट 9 प्रो कस्टमाइज्ड फोन बताया जा रहा है. कंपनी ने इसमें एजी टेक्नोलॉजी का डबल लेयर भी लगाया है. इसकी मदद से डिवाइस ठंडा रहेगा तो वहीं इसपर उंगलियों के निशान नहीं पड़ेंगे. कंपनी ने इस फोन की तुलना प्रोफेशनल कैमरे से की है। वनप्लस 9 प्रो का व्हाइट कलर ऑप्शन खासतौर पर वनप्लस के फ्लैगशिप लाइनअप की आठवीं सालगिराह को समर्पित है। यह सीमित मात्रा में उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल, वनप्लस ने यह कंफर्म नहीं किया है कि नया कलर वेरिएंट खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं और इसकी कीमत क्या होगी।

फोन की बॉडी में मैट फिनिश का इस्तेमाल
टीजर वीडियो को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन का वाइट कलर वेरियंट मैट फिनिश वाला है। कंपनी इस नए वेरियंट को जल्द चीन में लॉन्च कर सकती है। फोन को कंपनी चीन के बाहर कब तक उपलब्ध कराएगी इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।

मिलेगा 120Hz डिस्प्ले
OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3216 पिक्सल है। इस फोन पंच-होल डिजाइन में पतले बेजल दिए गए हैं। फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है। ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए OnePlus 9 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है। इनके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस भी है। वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

नहीं पड़ेंगे उंगलियों के स्पॉट
OnePlus ने इस वेरिएंट का जो टीजर जारी किया है उसमें बताया गया है कि ये ‘दुनिया का एक मात्र कस्टमाइज्ड व्हाइट 9 Pro’ है. टीजर के मुताबिक इस मॉडल में डबल-लेयर AG टेक्नोलॉजी या डिफ्यूज रिफ्लेक्शन टेक्स्चर का यूज किया गया है. कंपनी का दावा है कि फोन का इस्तेमाल करते समय उंगलियों के स्पॉट नहीं पड़ेंगे। कंपनी ने ये भी दावा किया है कि इसका कैमरा प्रोफेश्नल कैमरों को कड़ी टक्कर देगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button