मध्यप्रदेश

एकतरफा प्रेम प्रसंग का खूनी अंत, जानें बैतूल का गोली कांड

मध्यप्रदेश। एकतरफा प्रेम प्रसंग (one sided love affair) का इसे सबसे घिनौना रूप कहा जा सकता है। जहां एक युवक ने कथित प्रेमिका समेत तीन गोलियों से भून दिया और खुद भी आत्महत्या कर ली।

घटना बैतूल (Betul) जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर आमला कस्बे (amla town) में दोपहर करीब दो बजे हुई। जहां आरोपी 22 वर्षीय भानु ठाकुर (Bhanu Thakur) दो पिस्तौल लेकर 25 वर्षीय युवती के घर में घुसा और वहां अंधाधुंध गोलियां चलायीं।

आमला थाने (amla police station) की प्रभारी निरीक्षक सुनील लता (Sunil Lata) ने बताया कि ठाकुर ने घर में मौजूद युवती, उसके 22 वर्षीय चचेरे भाई और 18 वर्षीय पड़ोसी की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार, युवती के परिवार वालों ने ठाकुर के खिलाफ युवती का पीछा करने और छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने दिन में ठाकुर को थाने बुलाया और युवती के पास जाने से मना किया था।

अधिकारी ने बताया कि थाने से निकलने के बाद आरोपी युवती के घर गया और दरवाजा बंद कर अंदर गोली चला दी। आरोपी ने एक वीडियो (Video) भी लिया और उसे फेसबुक पर अपलोड (upload to facebook) कर उसमें पुलिस को टैग (tag the police) किया।

वीडियो में ठाकुर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह इस कृत्य के लिये स्वयं को जिम्मेदार मानता है और अपने परिवार से माफी मांगता है। लता ने बताया कि ठाकुर ने राकेश हारोड़े (Rakesh Harode)  (27) का भी नाम लिया जिसने उसे पिस्तौल उपलब्ध कराई थी। पुलिस ने हारोड़े को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button