प्रमुख खबरें

पीएम-पवार के बीच एक घंटे गुफ्तगू, अटकलों का बाजार गर्म

प्रमुख खबरें : नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में बीते कुछ दिनों सियासी हलचल जारी है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद प्रदेश की सियासी राजनीति (political politics) को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। बता दें कि मानसून सत्र (monsoon session) से पहले इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की थी। इसके बाद 16 जुलाई को शरद पवार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मिले थे।

ज्ञात हो कि पिछले महीने ही राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसके बाद से कई तरह की चर्चाएं होने लगी थी। अब शरद पवार और पीएम मोदी की इस बैठक को लेकर भी कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। ज्ञात हो दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की थी। इसके बाद 16 जुलाई को शरद पवार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे। पीएम मोदी से इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहा हैं।





शरद पवार और पीएम मोदी की इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन (Maha Vikas Aghadi Alliance) में अक्सर नाराजगी की खबरें आती रही हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े उलटफेर की तैयारी तो नहीं है। हाल ही में खबरें आईं थीं कि शरद पवार को विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति ()President पद का उम्मीदवार बनाए जाने की रणनीति पर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) काम कर रहे हैं। प्रशांत ने शरद पवार से भी मुलाकात की थी। हालांकि शरद पवार ने इन अटकलों को निराधार बताया था और प्रशांत किशोर संग हुई बैठक को गैर राजनीति बैठक करार दिया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button