ताज़ा ख़बर

Encounter in Ghaziabad: यूपी पुलिस ने दो बदमाशों को ऐसे किया ढेर, दोनों पर था इतना इनाम

गाजियाबाद। दिल्ली (Delhi) से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद  (Ghaziabad of Uttar Pradesh) में शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में दो इनामी बदमाश मार (kill two bounty crooks) गिराए गए हैं। मारे जाने वाले बदमाशों में बिल्लू दुजाना (Billu Dujana) एक लाख का और राकेश  (Rakesh) 50 हजार का इनामी था। पुलिस ने बिल्लू को इंदिरापुरम जबकि राकेश को मधुबन बापूधाम क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में ढेर किया। दोनों ही बदमाश गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव दुजाना के निवासी बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मधुबन बापूधाम थाने की पुलिस ने जाल बिछाकर बदमाश राकेश की घेराबंदी कर दी थी, जिसके बाद दोनों अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ में टीम प्रभारी व एक आरक्षी गोली लगने से घायल हो गए हैं। मुठभेड़ में SP क्राइम, CO सिटी-3 और इंदिरापुरम के एसओ की बुलेटप्रूफ जेकेट (bulletproof jacket) में गोलियां लगी हैं।





पुलिस ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाश बिल्लू दुजाना और राकेश दुजाना वेव सिटी में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में वांछित चल रहे थे। बिल्लू पर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। बदमाश कविनगर क्षेत्र में दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने का भी आरोपी है।

पुलिस से घिरे राकेश ने सरेंडर करने के लिए कहने पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में राकेश मारा गया। राकेश गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव का निवासी था। पुलिस को कई मामलों में राकेश की तलाश थी। वहीं इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ की घटना में पुलिस ने बिल्लू उर्फ अवनीश को मार गिराया। मारा गया बदमाश बिल्लू उर्फ अवनीश अनिल गैंग का सदस्य बताया जाता है। बिल्लू पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button