
ताजा खबर : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ट्विटर पर फिल्म पठान को लेकर भड़की हुई नजर आई। दरअसल कंगना रनौत स्टैंड अप कॉमेडियन अतुल खत्री के एक ट्वीट पर भड़की थीं। जिसमें अतुल खत्री ने पठान के बारे में बात करते हुए लिखा है कि मुझे नहीं लगता, स्क्रिप्ट और निर्देशन के मामले में फिल्म बहुत अच्छी है या अग्रणी है। फिल्म को मिले रिएक्शन और कलेक्शन को देखते हुए ये उन लोगों के चेहरों पर थप्पड़ है, जो बिना किसी वजह के बॉलीवुड के पीछे पड़े हैं। ये जनता की राइटविंग के खिलाफ की गई एक शांतिपूर्वक क्रांति है।
Warning: If film industry doesn’t want to bear the burnt of political propaganda than they should condemn such propaganda using their films, tum khelo toh game hai hum khelein toh shame hai, aisa nahi chalega bhai… baad mein mat rona hum toh artists hai abhi se aukat mein raho. https://t.co/oi0Q9QcdpH
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
If success of Pathan is openly and shamelessly associated with success of Left Wing politics, which is associated with a party ( congress) then why film industry cries foul if Right Wing ideology opposes them ? First decide whether films / art is political or not… cont https://t.co/1xCme0TR5F
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
जबरन निशाना साधने पर भड़कीं कंगना
राइट विंग पर जबरन निशाना साधे जाने से कंगना रनौत भड़क गईं। उन्होंने अतुल खत्री के इस ट्वीट पर गुस्सा जताते हुए लिखा कि अगर पठान की कामयाबी को खुले तौर पर और बेशर्मी के साथ लेफ्ट विंग राजनीति की सफलता से जोड़ा जा रहा है, जो एक पार्टी (कांग्रेस) से जुड़ी है, तो राइट विंग की विचारधारा के विरोध पर फिल्म इंडस्ट्री क्यों गलत तरीके से निशाना साधने की बात कहती है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पहले ये तय कर लीजिए कि फिल्में या कला राजनीतिक हैं या नहीं।
If success of Pathan is openly and shamelessly associated with success of Left Wing politics, which is associated with a party ( congress) then why film industry cries foul if Right Wing ideology opposes them ? First decide whether films / art is political or not… cont https://t.co/1xCme0TR5F
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
मत करो लॉजिक की मां…- कंगना रनौत
कंगना रनौत ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि अगर फिल्में राजनीतिक होती है, तो विपक्ष की लड़ाई न्यायसंगत नहीं है। ऐसा नहीं हो सकता है कि जब आप जीतें, तो आप फिल्मों को सियासी बता दीजिए और हमारे चेहरों पर चिपका दीजिए। जब हम जीतें, तो बेईमानी को लेकर रोने लगो और हमें सियासी एजेंडा के लिए कला का अपमान करने वाले राइटविंग के कट्टरवादी कहकर शर्मिंदा करो। उन्होंने अपने ट्वीट में गाली देते हुए लिखा कि लॉजिक की …. मत करो, सुधर जाओ।
If yes then fight opposition righteously aisa nahi ho sakta when you win toh you make films political and rub in our faces and when we win you cry foul and shame us by calling us RW bigots who are exploiting art for political agenda… logic ki maa bahen mat karo sudhar jao.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
तुम खेलो तो गेम, हम खेलें तो शेम- कंगना
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर पर चेतावनी जारी करते हुए लिखा कि, अगर फिल्म इंडस्ट्री पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा को खत्म करने की हिम्मत नहीं दिखा सकता है, तो उन्हें ऐसे प्रोपेगेंडा की निंदा करने के लिए अपनी फिल्मों का इस्तेमाल करना चाहिए। ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि तुम खेलो तो गेम हे, हम खेलें तो शेम है। ऐसा नहीं चलेगा। उन्होंने लिखा कि बाद में मत रोना, हम तो कलाकार हैं, अभी से औकात में रहो।
I do believe Indian Muslims are patriotic and very different from Afghan Pathans … the crux is India will never be Afghanistan, we all know what is happening in Afghanistan,it’s beyond hell there, so apt name for the movie Pathan according to its storyline is the Indian Pathan🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
पठान महज एक फिल्म गूंजेगा सिर्फ जय श्री राम
इतना ही नहीं, कंगना रनौत ने शाहरुख खान की फिल्म पठान का नाम बदलकर ‘इंडियन पठान’ करने को कहा। इसी के साथ कंगना ने लिखा कि, फिल्म हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान और ISI को गुड लाइट में दिखाती है और शानदार तरीके से चल रही है। ये भारत की भावना है, जो तमाम नफरत और फैसलों से परे इसे महान बनाती है।