मनोरंजन

RRR -राधे श्याम की रिलीज पर ओमिक्रोन-कोरोना का ग्रहण,रिलीज डेट टली

इस साल की शुरुआत भी बॉलीवुड के लिए कुछ खास होती नजर नहीं आरही है। क्योंकि एक बार फिर रिलीज डेट टालने का सिलसिला शुरू हो चुका है। एसएस राजामौली की RRR की रिलीज डेट टल गई है। RRR की रिलीज डेट अभी 7 जनवरी थी। वहीं प्रभास स्टारर राधे श्याम 14 जनवरी को ही रिलीज होगी। मेकर्स ने इस बात की पुष्टि की है। आज सुबह से ही दोनों फिल्मों की रिलीज डेट का टलना तय माना जा रहा था। RRR के मेकर्स नई रिलीज डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्दी करेंगे। मेकर्स ने कोरोना के बढ़ते केस के चलते यह फैसला लिया है, क्योंकि महाराष्ट्र समेत आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 50% ऑक्यूपेंसी के साथ थिएटर ऑपरेट हो रहे हैं। वहीं, दिल्ली में सिनेमाघर पूरी तरह से बंद हैं।

RRR और राधे श्याम की रिलीज डेट टली
दरअसल, देश में कोरोना से बने हालात फिर बिगड़ते नजर आरहे हैं, ऐसे में कई राज्यों में सरकार ने फिर से नाईट कर्फ्यू लगाने के साथ ही सिनेमा घर भी बंद कर दिए है। ऐसे में कोरोना वायरस का बुरा असर अब बॉलीवुड पर पड़ता नजर आरहा है। क्योंकि, एसएस राजामौली की आगामी फिल्म RRR और प्रभास स्टारर की फिल्म राधे श्याम पर पड़ता नजर आरहा है, क्योंकि इन दोनों ही फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। जी हां, RRR फिल्म को इसी महीने 7 जनवरी और राधे श्याम को 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना और नए Omicron वेरिएंट के बढ़ते प्रकोप के चलते इसकी रिलीज डेट टल गई है।

RRR का और राधे श्याम का बजट
फिल्म RRR का बजट 400 करोड़ रुपए है। वहीं, राधाकृष्ण कुमार के डायरेक्शन में बनी राधे श्याम का बजट 350 करोड़ रुपए का है। राधे श्याम की पहली रिलीज डेट 30 जुलाई 2021 थी, लेकिन कोविड को देखते हुए इसे टाल दिया गया था। 23 दिसंबर को करीब 40 हजार फैंस की मौजूदगी में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था।

इस लिए लिया फैसला
बता दें, मेकर्स ने ये फैसला कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। हालांकि, RRR के मेकर्स नई रिलीज डेट की जानकारी अभी तक नहीं दी है। मेकर्स को यह फैसला महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लिया गया है। बता दें, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में थिएटर 50% ऑक्यूपेंसी के साथ खोले जा रहे हैं। जबकि, दिल्ली में थिएटर पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं।

देश में ज्यादातर थियटर बंद
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में थिएटर्स को प्रशासन ने 50% ऑक्यूपेंसी के साथ चलाने की अनुमति दी है। वहीं, दिल्ली सरकार ने थिएटर्स पूरी तरह से बंद कर दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने थिएटर मालिकों को रात 8 बजे के बाद शो न चलाने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद मेकर्स को ये डर है कि फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाएगी। फिल्म के मेकर्स को कमाई की उम्मीद सबसे ज्यादा इसी टैरेटरी से है। महाराष्ट्र में 100 करोड़, तमिलनाडु में 50 करोड़ और दिल्ली से 60 करोड बिजनेस की उम्मीद थी, जो अब नजर नहीं आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button