उज्जैन

OMG 2 की शूटिंग पड़ी विवादों में,महाकाल मंदिर में 10 दिन का सिर्फ 51 हजार किराया

उज्जैन में फिल्म स्टार अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है जिसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में शुरू हो गई है । अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 की शूटिंग का विरोध शुरू हो गया है. फिल्म यूनिट करीब सात दिन तक मंदिर परिसर और गर्भ गृह सहित नंदी हॉल और गणेश मंडपम सहित कार्तिक मंडपम में भी शूटिंग करेंगी लेकिन किराये को लेकर विवाद शुरू हो गया है। शूटिंग महाकाल मंदिर में 10 दिनों तक होनी है. लेकिन प्रड्यूसर ने मंदिर समिति को सिर्फ 51 हजार रुपये ही किराया दिया है. फिल्म का पूरा सेट मंदिर में लग चुका है. यहां तक कि फिल्म यूनिट (Film Unit) के लिए प्रवचन हॉल में खाना भी बनाया जा रहा है. लेकिन कम किराया देने और प्रवचन हॉल में खाना बनाने को लेकर परमहंस अवधेश पुरी महाराज ने सवाल उठाए हैं। बता दें कि, अभिनेता अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओह माय गॉड-2 की शूटिंग उज्जैन के अलग अलग स्थानों पर 23 अक्टूबर से शुरू हुई है। इसके लिए मंदिर परिसर में 21 अक्टूबर से ही सेट लगाना शुरू कर दिया गया था।

गर्भ गृह में भी शूटिंग
फिल्म की शूटिंग करीब सात दिन तक मंदिर परिसर और गर्भ गृह सहित नंदी हाल और गणेश मंडपम सहित कार्तिक मंडपम में होगी. फिल्म यूनिट ने इन सब के लिए मंदिर समिति से बाकायदा परमिशन लेकर अग्रिम 51 हजार रुपये भुगतान भी कर दिया है. हालांकि, मेगा बजट की फिल्म के लिए मंदिर समिति को मात्र 51 हजार रुपये दिये गए हैं.

10 दिन का सिर्फ 51 हजार किराया
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओह माय गॉड 2 की शूटिंग शुरू हुई. इसके लिए महाकालेश्वर मंदिर समिति को मात्र 51 हजार रुपए दिये गए हैं। जबकि 17 लाख रुपए के जेवरात दान देने वाले श्रद्धालुओं को दो घंटे से अधिक समय तक दान के लिए इंतजार करना पड़ा. मंदिर समिति ने उन्हें मंदिर के बाहर बैठा कर रखा। उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म की शूटिंग से मंदिर समिति को करोड़ों रुपये की आय होगी लेकिन मिले मात्र 51 हजार रुपए. अब इस पूरे मामले में परमहंस अवधेश पूरी महाराज ने सवाल खड़े किये हैं।

प्रवचन हॉल में बनाया खाना
अखाड़ा परिषद् के पूर्व मंत्री महंत अवधेशपुरी महाराज ने कहा, “ये अन्याय है। गरीब जनता से दर्शन के नाम पर 250 रुपये वसूले जा रहे हैं। वहीं करोड़ों रुपये बजट की फिल्म बनाने वाले निर्माता से मात्र 51 हजार लिए गए. मंदिर समिति ने प्रवचन हॉल को फिल्म यूनिट के खाना बनाने के लिए दे दिया जबकि नियम है कि प्रवचन हॉल में सिर्फ धार्मिक आयोजन ही हो सकते हैं। इसको लेकर मंदिर समिति से बात की जाएगी। ”

‘लाखों का दान देने वाले श्रद्धालुओं को कराया इंतजार’
उनका कहना है कि ओह माय गोड-2 फिल्म की शूटिंग के लिए महाकाल मंदिर को सिर्फ 51 हजार रुपये किराए के तौर पर दिए गए हैं। जब कि 17 लाख रुपये के जेवरात दान देने वाले श्रद्धालुओं को शूटिंग की वजह से 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। उन्हें मंदिक समिति ने बाहर ही बिठा कर रखा। उम्मीद ये थी कि फिल्म की शूटिंग से मंदिर समिति को करोड़ों रुपये की इनकम होगी। लेकिन किराए के लिए सिर्फ 51 हजार रुपये ही दिए गए हैं। इस मामले पर परमहंस अवधेश पुरी महाराज ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान भी हुआ विवाद
बता दें कि भोपाल में रविवार को फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान जमकर मारपीट हुई थी। बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर वेब सीरीज के सेट पर जाकर हंगामा करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि उन्होंने वेब सीरीज की यूनिट को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसके साथ ही प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी गई थी। आश्रम-3 की शूटिंग अरेरा हिल्स में पुरानी जेल में चल रही थी। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर हंगामा करते हुए फिल्म के जरिए हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button