ओमर्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर

नयी दिल्ली। ओमर्स इंफ्रास्ट्रक्चर (OMERS Infrastructure) ने शुक्रवार को कहा कि उसने एज्यूर पावर (Anzure Powers) में 21.9 करोड़ डॉलर (करीब 1,628 करोड़ रुपये) के निवेश (Investment) के साथ 19.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
एक बयान में कहा गया है कि ओमर्स ने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (International Finance Corporation) और आईएफसी जीआईएफ इन्वेस्टमेंट कंपनी (IFC GIF Investment Company) से एज्यूर ग्लोबल लिमिटेड में लगभग 19.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए करीब 21.9 करोड़ डॉलर के एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
एज्यूर पावर देश की एक प्रमुख स्वतंत्र अक्षय ऊर्जा उत्पादक (Renewable Energy Producer) है, जिसकी दो गीगावॉट (Gigawatt) परिचालन क्षमता का परिसंपत्ति आधार है। कंपनी की पांच गीगावॉट क्षमता निर्माण के चरण में है।
ओमर्स इंफ्रास्ट्रक्चर की कार्यकारी उपाध्यक्ष और वैश्विक प्रमुख ऐनेस्ले वालेस ने कहा कि एज्यूर पावर में निवेश करने का यह समझौता वैश्विक स्तर पर उच्च गुणवत्ता वाली अक्षय ऊर्जा और बदलाव वाली परिसंपत्तियों में हमारी रुचि को दर्शाता है।