आज फिर बढ़े तेल के दाम, दिल्ली-कोलकाता में 100 के पार पेट्रोल

ताजा खबर: नई दिल्ली। ईंधन (fuel) के दामों में उछाल जारी है। एक दिन राहत के बाद बुधवार को फिर से पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के दामों में बढ़ोत्तरी (price hike) की गई। तेल कंपनियों (oil companies) ने पेट्रोल में 35 पैसे की बढ़ोतरी की वहीं डीजल के दाम भी 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए।
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली और कोलकाता (Delhi and Kolkata) में भी आज पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया। दिल्ली में आज पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.53 रुपये प्रति लीटर पर चला गया।
मुंबई (mumbai) की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.25 रुपये पर पहुंच गया है। डीजल की कीमत 97.09 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। कोलकाता (kolkata) में पेट्रोल 100.23 और डीजल 92.50 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद क्रमश: 101.06 और 94.06 रुपये प्रति लीटर है।
देश के अन्य शहर पटना (Patna) में पेट्रोल 102.40 रुपये और डीजल 94.99 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ (Lucknow) में पेट्रोल 97.33 रुपये और डीजल 89.92 रुपये प्रति लीटर है। रांची (Ranchi) में पेट्रोल 95.43 और डीजल 94.48 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल और डीजल के दाम में डीलर कमीशन (dealer commission), एक्साइज ड्यूटी (excise duty) और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इसकी जानकारी रोज सुबह ली जा सकती है।
कैसे देखें नया रेट
आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग होता है। ये आप आईओसीएल (IOCL)की वेबसाइट (Website) से देख सकते हैं। भारत अपनी जरूरत का 89 फीसद कच्चे तेल का आयात करता है। पेट्रोल और डीजल पर हर राज्य में टैक्स की अलग-अलग दर होती है। इससे डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।