तेल की कंपनियां हर दूसरे दिन बढ़ा रही पेट्रोल डीजल के दाम, आज फिर इजाफा

ताजा खबर: नई दिल्ली। देश में ईंधन (fuel) के दामों में बढ़ोत्तरी (increase of rate) का सिलसिला जारी है। आज पेट्रोल (petrol) में 35 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, वहीं डीजल (diesel) आज 9 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। इसके साथ ही दोनों ईंधन तेल आज फिर नई ऊंचाई छू रहे हैं।
इसके पहले बुधवार को पेट्रोल के दामों में 35 पैसे और डीजल के दामों में 17 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी।
देश में हर दूसरे दिन नया रिकॉर्ड बना रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच अब पेट्रोलियम मंत्री भी बदल गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री रहे हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) को पेट्रोलियम मंत्रालय दिया गया है और अब तक इस अहम मंत्रालय की कमान संभाल रहे धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को शिक्षा मंत्रालय दे दिया गया है।
बता दें कि 4 मई के बाद से अब तक कुल 38 दिन पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद पेट्रोल 10.24 रुपये मंहगा हो चुका है। वहीं, डीजल के दामों में कुल 36 दिन बढ़ोतरी हुई है और ईंधन 8.83 रुपये महंगा हुआ है।
जानें इन शहरों में ईंधन का रेट
दिल्ली: पेट्रोल 100.56 प्रति लीटर; डीजल – 89.62 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल 106.59 प्रति लीटर; डीजल 97.18 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 100.62 प्रति लीटर; डीजल 92.65 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल 101.37 रुपये प्रति लीटर; डीजल 94.15 प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 102.79 प्रति लीटर; डीजल 95.14 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 96.70 प्रति लीटर; डीजल 89.25 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल 108.88 प्रति लीटर; डीजल 98.40 प्रति लीटर