विदेश

यहां Facebook के हा हा इमोजी से ऐतराज, जारी किया फतवा

विदेश: ढाका। एक तरफ जहां हर कोई सोशल नेटवर्किंग साईट (social networking site) से जुड़कर अपनी बात रखना चाहता है, दुनिया को जानना और समझना चाहता है। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जहां सोशल साइट पर ऐतराज जता रहे हैं। फेसबुक (Facebook) सोशल नेटवर्किंग साईट में अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए इमोजी (emoji) का उपयोग किया जाता है।

बांग्लादेश (Bangladesh) में एक अजब-गजब घटना सामने आई है। यहां फेसबुक पर हम और आप लोगों के मजाकिया पोस्ट को देखकर ‘हा हा’ इमोजी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह इमोजी बांग्लादेश के एक मौलाना (Maulana) की नजर में हराम है।

ऐसे में इस मौलाना ने फेसबुक के ‘हाहा’ इमोजी के खिलाफ फतवा तक जारी कर दिया है। इनका नाम मौलाना अहमदुल्लाह (Maulana Ahmadullah) है, जिनके सोशल मीडिया पर काफी संख्या में फॉलोवर्स (Followers) हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक-यूट्यूब (facebook-youtube) पर उनके 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। दरअसल, अहमदुल्लाह ने तीन मिनट लंबा वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने फेसबुक पर लोगों का मजाक बनाए जाने पर चर्चा की और ‘हाहा’ इमोजी के खिलाफ फतवा जारी किया और बताया कि यह मुस्लिमों (Muslims) के लिए हराम है।

पोस्ट किए गए वीडियो (Video) में उन्होंने कहा,’ आजकल हम फेसबुक के ‘हा हा’ इमोजी का इस्तेमाल लोगों का मजाक बनाने के लिए करते हैं।’ उन्होंने कहा कि अगर हम हंसी-मजाक के लिए हाहा करते हैं और पोस्ट करने वाला शख्स भी इसे उसी तरह समझता है तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर आपका रिएक्शन लोगों का मजाक बनाने के लक्ष्य से किया गया है तो यह इस्लाम में पूरी तरह हराम है।

अभी तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
इस वीडियो को अभी तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अल्लाह के लिए आप अपने आपको ऐसा करने से रोकें। लोगों का मजाक बनाने के लिए हाहा इमोजी का इस्तेमाल न करें। अगर आप एक मुस्लिम को दुखी करेंगे, तो वह भी इस तरह की अभद्र भाषा में जवाब दे सकता है जिसकी किसी को उम्मीद ना होगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button