ताज़ा ख़बर

मप्र में नई टेंशन: चार दिन से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या घटी, बढ़े 22 हजार मामले

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण (Corona infection) से अब नई चिंता सताने लगी है। चार दिन पहले तक नए मामलों से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य हो रहे थे, लेकिन 4 दिन से नए केस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या घट गई है। इस वजह से राज्य में सक्रिय मामले (Active cases) तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में पूरे कोरोनाकाल (Coronacal) के सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हो गए। सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 11 हजार 223 हो गई। 4 दिन पहले Active case 88 हजार 614 हो गए थे। इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 22 हजार 609 केस की बढ़ोतरी हुई है।

24 घंटे में प्रदेश के 4 बड़े शहरों में 4 हजार 360 नए मामले आए है, जबकि 3 हजार 860 ही ठीक हुए। मौतों का आंकड़ा भी कम नहीं हुआ है। 30 मौतें सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज की गई हैं। भोपाल, इंदौर के बाद अब ग्वालियर भी एक्टिव मरीजों के मामले में दस हजार की संख्या को पार कर गया है। यहां 10 हजार 522 सक्रिय केस हो गए हैं।





इंदौर बढ़ा रहा टेंशन
इंदौर (Indore) में 1627 नए संक्रमित आए। 8 लोगों की मौत भी हो गई। हालांकि एक ही दिन में 1024 मरीज ठीक भी हुए हैं। चिंता की बात यह है कि जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा (Active patients data) 16 हजार 877 पर पहुंच चुका है। हालांकि यहां संक्रमण दर भोपाल और ग्वालियर से कम है। यह 16% पर है। हालांकि इंदौर के लिए राहत की बात यह है कि यहां आक्सीजन (Oxygen) की कमी दूर हो गई है। यहां आक्सीजन की मांग में कमी आई है। पहले ढाई से 3 हजार जंबो सिलेंडर (Jumbo cylinder) की मांग थी, जो रविवार को घटकर 700 पर आ गई है। यहां पर 110 टन आक्सीजन का बैकअप बना लिया गया है।

भोपाल में3 दिन से संक्रमण दर 22% प
राजधानी में नए मरीजों (New patients) की संख्या घट रही है। हालांकि यह रफ्तार जबलपुर (Jabalpur) और ग्वालियर (Gwalior) के मुकाबले काफी कम हैं। 24 घंटे में यहां 1498 नए केस आए हैं, जबकि 1203 ठीक भी हुए हैं। संक्रमण दर 3 दिन से 22% पर रुकी हुई है। यहां सरकारी रिकॉर्ड (Official record) में सिर्फ 8 मौतें दर्ज की गई हैं, लेकिन शहर के दो श्मशान घाट सुभाष नगर (subhash nagar) और भदभदा (Bhadbhada) में 69 शवों का कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) से अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया है, जबकि यहां पर 88 शव लाए गए थे। वहीं झदा कब्रिस्तान (hada Cemetery) में 12 में से 7 शवों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से हुआ।





ग्वालियर में700 के नीचे आए नए केस
ग्वालियर (Gwalior) में राहत मिलने लगी है। 5 दिन से लगातार नए केस (New cases) घटने लगे हैं। 24 घंटे में 3204 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है, इनमें से 695 नए संक्रमित निकले हैं। यह स्थिति 15 अप्रैल को थी, जब 700 से कम मरीज आए थे। संक्रमण दर भी घट कर 22% पर आ गई है। 1 हजार 50 मरीज ठीक भी हुए हैं। यहां 10 हजार 522 सक्रिय केस हो गए हैं। सरकारी रिकॉर्ड में 8 मौतें दर्ज की गई है, जबकि 33 शवों का कोविड गाइडलाइन से अंतिम संस्कार किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: राजधानी में राहत: भोपाल में आज मिले 1498 मरीज, सक्रिय मामले 14 हजार के पास

 

जबलपुर में9 दिन में जितने मरीज मिले, उतने ठीक भी हुए
मई के 9 दिनों में आए नए कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की संख्या और इसके मुकाबले ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या लगभग बराबर है। पिछले 9 दिनों में रिकवरी रेट 99% रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 9 दिनों में 6 हजार 983 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं 6 हजार 939 ठीक होकर घर लौटे। यहां मई माह के अब तक के सबसे कम 540 नए मरीज 24 घंटे में आए हैं। वहीं प्रशासनिक रिकॉर्ड (Administrative record) में 6 मौतें दर्ज की गईं। एक दिन पहले 946 संक्रमित आए, जो पूरे कोरोना काल का रिकॉर्ड है। जिले का ओवरआल रिकवरी रेट (Overall recovery rate) भी पिछले कुछ दिनों में दुरुस्त होकर 87% तक पहुंच गया है, वहीं एक्टिव केस 6 हजार हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button