मध्यप्रदेश

आफत के बीच राहत: मप्र में नए मरीजों की संख्या आई गिरावट, ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा

भोपाल। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में जारी कोरोना (corona) कहर के बीच अब थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। पिछले एक हफ्ते से संकमित मरीजों (Concerned Patients) की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश में कल शनिवार को 12 हजार 379 नए मरीज (2 thousand 379 new patients) मिले थे, जबकि इस दौरान 14 हजार 562 मरीज स्वस्थ (14 thousand 562 patients healthy) हुए हैं। वहीं 24 घंटे में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में जितने नए केस आए, इससे 1 हजार ज्यादा ठीक हुए हैं। हालांकि मौत के आंकड़ों में यहां कमी नहीं आई है। 28 मौतें दर्ज की गई हैं। प्रदेश में 25 अप्रैल को अब तक के सबसे ज्यादा 13 हजार 601 मरीज आए थे। इसके बाद से यह संख्या घटने लगी। इसके बाद से मामूली उतार-चढ़ाव के साथ नए कसे अब कम होना शुरू हो गए हैं। 30 अप्रैल को प्रदेश में 12 हजार 400 और 1 मई को 12 हजार 379 नए संक्रमित आए।

भोपाल में 10 दिन में संक्रमण दर 13% तक कम
राजधानी (Capital) में संक्रमण दर (Infection rate) में तेजी से कमी आई है। 10 दिन में 13% की गिरावट आई है। चारों बड़े शहरों के मुकाबले यह कहीं ज्यादा सुधार है। इसके बाद ग्वालियर में सा़ढ़े 4 फसदी की कमी दर्ज की गई है। 24 घंटे में यहां 1648 नए केस आए हैं, जबकि 200 ज्यादा स्वस्थ हुए हैं। 4 मरीजों की मौत हुई है।





इंदौर में ज्यादा स्वस्थ हो रहे पर नए केस में भी कमी नहीं
इंदौर के संक्रमण दर में मामूली गिरावट है। अब भी यहां 18% संक्रमण दर बनी हुई है। हालांकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी यहां ठीक है, लेकिन नए केस (New cases) में कमी नहीं आ रही है। यहां 1821 नए केस मिले और 2604 स्वस्थ हुए। 8 मरीजों की जान गई। नए केस में कमी न आने से अस्पतालों में आॅक्सीजन और इंजेक्शन की कमी बनी हुई है। कई अस्पतालों में आॅक्सीजन (Oxygen) की कमी की वजह से नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है।

जबलपुर में कम हो रही सैंपलिंग
कोरोना की दूसरी लहर (Second wave) में प्रशासन (Administration) ने बड़ी लापरवाही शुरू कर दी है। सैंपलिंग (Sampling) की संख्या घटा दी है। शनिवार को सिर्फ 1968 सैंपल जांच के लिए लिए गए। इसके एक दिन पहले 3083 सैंपल लिए गए थे। यह हाल तब है जब यहां पर 24% संक्रमण दर है। 24 घंटे में यहां 731 नए संक्रमितों सामने आए हैं। वहीं 805 कोरोना (Corona) को हरा कर घर गए। रिकवरी रेट (Recovery rate) में लगातार सुधार है। एक मई को रिकवरी रेट 85% हो गया। सरकारी रिकार्ड (Official record) में 8 मौतों के बाद कुल मौत का आंकड़ा 432 पहुंच गया है। इसमें 3837 लोग घरों में आइसोलेट हैं। एक्टिव केस 6 हजार के नीचे आ गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: नाथ पर नरोत्तम का तंज: कहा- चलती बैंकों को बंद कराने वाले आॅक्सीजन बैंक बनाने की बात करते हैं

 

ग्वालियर के अस्पतालों में 43 कोरोना मरीजों की मौत
यहां 3813 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट में 1072 नए केस सामने आए हैं, जबकि 43 संक्रमित की इलाज के दौरान अस्पतालों में मौत हुई है। इनमें से 31 ग्वालियर के थे। लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हालांकि सरकारी रिकॉर्ड (Official record) में मौतें सिर्फ 8 बताई गईं। राहत की बात यह है कि 911 संक्रमित डिस्चार्ज हुए। एक्टिव केस घटकर 8757 रह गए हैं। साथ ही 1 मई तक जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) की संख्या 534 हो गई है। यहां सबसे ज्यादा आॅक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की डिमांड बनी हुई है। बाहर से आॅक्सीजन के टैंकर आने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को 19 बॉक्स रेमडेसिविर इंजेक्शन ग्वालियर को मिले हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button