इस एक्टिविस्ट ने रूसी सैनिकों द्वारा युद्ध के दौरान यूक्रेनी महिलाओं के साथ किए गए बलात्कार और यौन उत्पीड़न को उजागर कर दिया है।"
फ्रांस –
पूरे विश्व की निगाहें रूस – यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर जमी हुई हैं। कब इस युद्ध का अंत होगा। इस बीच कान्स फिल्म फेस्टिवल पर इस युद्ध का असर देखने को मिल रहा है। फेस्टिवल के आयोजकों ने जहां रूसी डेलिगेशन को बैन कर दिया है। तो दूसरी ओर इस युद्ध में एक महिला ने रेड कार्पेट पर यूक्रेन के समर्थन में नेकेड प्रदर्शन किया। इस महिला ने अपने शरीर पर यूक्रेन के समर्थन में बातें लिखकर रखीं थीं, जिन्हें उसने अपने पूरे विश्व की मीडिया के सामने एक दम से कपड़े उतारकर सार्वजनिक कर दिया।
सुरक्षाकर्मियों ने हटाया
यूक्रेन में समर्थन ने एकदम से महिला के द्वारा किए गए इस नेकेड प्रदर्शन से हर कोई हैरान रह गया । जब इस महिला ने रेड कार्पेट पर अपने कपड़े उतारकर यूक्रेन के समर्थन में नारे लगाए थे, तब उस वक्त कई सारे सेलिब्रिटी वहां पर मौजूद थे। हालांकि महिला के ऐसा करते ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस महिला को उठाकर वहां से दूर कर दिया था, लेकिन कुछ सेकेंड में ही वहां मौजूद फोटोग्राफरों ने इस प्रदर्शन को अपने कैमरे में कैद कर लिया था।
महिला के शरीर पर लिखा था SCUM
इस दौरान प्रदर्शनकारी महिला के बैक पर SCUM भी लिखा हुआ था। बता दें कि SCUM एक कट्टरपंथी फेमिनिस्ट एक्टिविस्ट ऑर्गेनाइजेशन है। ऑर्गेनाइजेशन ने सोशल मीडिया पर महिला का फोटो शेयर कर लिखा – “इस एक्टिविस्ट ने रूसी सैनिकों द्वारा युद्ध के दौरान यूक्रेनी महिलाओं के साथ किए गए बलात्कार और यौन उत्पीड़न को उजागर कर दिया है।”