गैजेट्स

अब Whatsapp भी देगा आपको Corona Vaccine सेंटर की जानकारी ,फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

अब घर के नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी हासिल करने के लिए ,व्हाट्सएप पर बस मैसेज भेजकर ही आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। देश में कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, देश में इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगाने का प्रोसेस भी चल रहा है। आप भी अगर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाना चाहते हैं, और घर के पास कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर(Corona Vaccine Centre) कहां है इस बात का पता लगाना चाहते हैं तो अब आप फेसबुक (Facebook) के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप(Instant messaging app) व्हाट्सएप पर चैट करते-करते ही घर के पास वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स(Users) को 9013151515 पर Namaste भेजना होगा। इसके बाद चैटबॉक्स आपको ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स देगा. इसकी मदद से आप अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी ले सकते हैं। यहां आपको 6 अंकों वाला पिन कोड भी डालना होगा।

हालांकि, डिफॉल्ट भाषा(Default language) अंग्रेजी (English)होती है लेकिन आप चाहें तो भाषा को बदलकर हिंदी(Hindi) भी कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि कौन से नंबर पर आपको मैसेज (Message)करना है यानी डीटेल प्राप्त करने का पूरा प्रोसेस क्या है,इसके लिए हम बेहद आसान स्टेप लेकर आए हैं।

सबसे पहले तो आप लोगों को अपने फोन में 9013151515 नंबर को सेव करना है।
2) नंबर को सेव करने के बाद फोन में व्हाट्सएप (WhatsApp) ओपन कीजिए।
3) व्हाट्सएप ओपन होने के बाद सेव किए नंबर के साथ चैट बॉक्स को ओपन करें।
4) आप Namaste लिखकर भेजिए, चैटबॉक्स (chat box) आपको सामने से 9 ऑप्शन्स (Options)के साथ रिप्लाई (reply)करेगा।

5) वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको 1 लिखकर भेजना होगा।
6) इसके बाद आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे, इनमें से सैंटर की जानकारी के लिए 1 लिखकर भेजना होगा।

7) इसके बाद आपको पिन कोड(Pin Code) डालने के लिए कहा जाएगा।

8) जैसे ही आप अपने क्षेत्र (Area) का पिन कोड लिखकर भेजेंगे आपको पिन कोड के पास मौजूद वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी मिल जाएगी।

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button