ताज़ा ख़बर

बंगाल में फिर हिंसा का दौर: अब केन्द्रीय मंत्री का काफिला बना निशाना, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) खत्म होने के बाद भी हिंसा (Violence) का दौर शुरू हो गया है। BJP के नेताओं (leaders) और कार्यकर्ताओं (workers) पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन (Union Minister V Muralitharan) की कार पर पश्चिमी मिदनापुर (West Midnapore) के पंचखुड़ी में भीड़ ने हमला बोल दिया। केंद्रीय मंत्री ने खुद सोशल मीडिया (social media) पर हमले की जानकारी दी। उन्होंने वीडियो पोस्ट (Video post) कर कहा कि TMC के गुंडों ने मेरे काफिले पर हमला किया। इससे कार के शीशे फूट गए। इसका आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं (TMC workers) पर लगाया जा रहा है। हालांकि, टीएमसी भी बार-बार इन आरोपों को खारिज कर रही है।





बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग केंद्रीय मंत्री (central minister) की कार का शीशा तोड़ रहे हैं। इसके बाद केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘पश्चिमी मिदिनापुर के दौरे के वक्त मेरी गाड़ी पर टीएमसी के गुंडों (TMC goons) ने हमला किया। शीशे तोड़ दिए गए। मेरे पर्सनल स्टाफ (Personal staff) पर भी हमला किया गया। मुझे अपना दौरा बीच में ही छोड़कर वापस आना पड़ रहा है।

केंद्रीय मंत्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स डंडे से उनकी कार पर हमला करता नजर आया। जैसे ही वह हमला करता है तो केंद्रीय मंत्री की ड्राइवर गाड़ी वापस मोड़ने लगता है। जहां हमला किया गया, वहां टीएमसी के झंडे-बैनर लगे नजर आए। हमले में गाड़ी का शीशा टूट जाता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button