गैजेट्स

अब बिना सिम कार्ड के होगी स्मार्टफोन पर बातचीत,Apple का नया आईफोन होगा खास तकनीक से लैस

टेक दिग्गज कंपनी Apple अपने अगले iPhone को बिना फिजिकल सिम स्लॉट के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है। यानि यूजर्स सिम कार्ड के बिना ही नए iPhone से कॉल कर सकेंगे। सामने आई एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि एक नए (iPhone 14 Series) डिवाइस पर काम कर रही है । iPhone 15 सीरीज में ऐसा फीचर लाने जा रही है। हालांकि, इस लेटेस्ट फीचर वाले फोन के लिए अभी आपको कुछ समय इंतजार करना होगा। बताया जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज 2023 में लॉन्च की जाएगी। बिना सिमकार्ड स्लॉट के आने वाला iPhone 15 पहला फोन हो सकता है।

e-SIM सपोर्ट के साथ आएगा नया iPhone
ब्राजील की वेबसाइट ब्लॉग डीओ iPhone ने दावा किया था कि साल 2023 में लॉन्च होने वाले iPhone 15 Pro मॉडल में फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट नहीं होगा। हालांकि, मैकरियूमर्स की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple ने प्रमुख अमेरिकी वाहकों को सितंबर 2022 तक केवल e-SIM स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी करने की सलाह दी है।

नए फोन में दो ई-सिम (e-SIM) का इस्तेमाल होगा
रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन एक्सआर (iPhone XR), आईफोन एक्सएस (iPhone XS) और आईफोन एक्सएस मैक्स (iPhone XS Max) में फिजिकल सिम के साथ ई-सिम (e-SIM) का ऑप्शन दिया गया था, लेकिन अब चर्चा है कि ऐप्पल (Apple) फिजिकल सिम कॉन्सेप्ट को पूरी तरह से खत्म करना चाहता है। इसके लिए काफी समय से टेस्टिंग चल रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐप्पल (Apple) आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) में फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। यह फोन कनेक्टिविटी के लिए पूरी तरह से ई-सिम टेक्नोलॉजी (Technology) पर आधारित रहेगा। यूजर्स को फोन में एक साथ दो ई-सिम यूज करने का विकल्प मिल सकता है।

क्या होता है ई-सिम (What is e-SIM)
भारत में रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ई-सिम की सुविधा दे रही हैं.। ई-सिम को टेलीकॉम कंपनी के जरिए ओवर-द-एयर एक्टिवेट किया जाता है। ई-सिम (What is e-SIM) मोबाइल फोन में लगने वाला वर्चुअल सिम होता है। यह बिल्कुल फिजिकल सिम कार्ड की तरह की काम करता है। अगर आप ई-सिम के लिए एप्लाई करते हैं तो आपको फोन में किसी प्रकार का कार्ड नहीं डालना होता है।

क्या है ई-सिम और इसके फायदे
ई-सिम (e-SIM) को टेलिकॉम कंपनी के जरिए ओवर-द-एयर एक्टिवेट किया जाता है। ई-सिम फोन में लगने वाला वर्चुअल सिम (Virtual SIM) होता है। यह बिल्कुल फिजिकल सिम कार्ड की तरह काम करता है। अगर आप ई-सिम रखते हैं तो फोन में कोई कार्ड नहीं डालना होता है। इंडिया में रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ई-सिम की सुविधा दे रही हैं। ई-सिम का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि ऑपरेटर बदलने पर आपको सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है। फोन के भीगने या गिरने पर सिम के डैमेज होने का भी खतरा नहीं रहता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button