अब ओबीसी महासभा ने उठाई जातिगत जनगणना की मांग

भोपाल। मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण मिलने के बाद अब एक नई मांग की जा रही है। ओबीसी महासभा ने मांग की है कि मध्यप्रदेश में जातिगत जनगणना कराई जाए। इसके अलावा 27 फीसदी आरक्षण भले ही दे दिया गया है लेकिन शिक्षक भर्ती सहित अन्य विषयों पर लागू नहीं किया जा रहा है।
इस मामले को लेकर राजधानी में ओबीसी महासभा ने अंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया। ओबीसी महासभा का कहना है कि शिक्षक भर्ती में 27 सीसी आरक्षण लागू नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा जब भी मांगी थी जाती है तो जेल में सरकार विरोध करने वाले सदस्यों को बंद कर देती है। जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं करती है। आंदोलन जारी रहेगा। मध्यप्रदेश में होने वाली भर्ती में भी 27 फीसदी आरक्षण दिया जाए। इस मांग को लेकर अंबेडकर पार्क में ओबीसी महासभा ने धरना दिया। घेराव करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया।