मध्यप्रदेश

मप्र सरकार का निर्णय: अब रात्रि 10 बजे तक खुलेंगे बाजार, शादी में शामिल होंगे 100 लोग

मध्य प्रदेश : भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कोरोना समीक्षा (corona review) बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर (Second Wave) अब नियंत्रण में आ गई है। राज्य में वर्तमान समय समय में सिर्फ 296 सक्रिय मामले हैं। जबकि प्रदेश के 44 जिले ऐसे हैं जहां पर कोरोना का कोई मामला नहीं है। केवल 8 जिलों में एक-दो प्रकरण शेष हैं। इस बीच कोरोना की ताजा स्थिति को देखते हुए सरकार ने कुछ और गतिविधियों में छूट देने का निर्णय लिया है। अब शादी विवाह (wedding marriage) में अधिकतम 100 व्यक्ति और अंतिम संस्कार (Funeral) में 50 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। सिनेमा घरों (cinema houses) का संचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ किया जा सकेगा। रेस्टोरेंट अब शत-प्रतिशत क्षमता से संचालित किये जा सकेंगे और बाजार रात 10 बजे तक खुले रहेंगे।

तीसरी लहर को बेअसर करना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण (corona infection) को लेकर सतर्कता आवश्यक है। दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों में प्रकरण बढ़ रहे हैं। केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में प्रकरण कम नहीं हो रहे हैं। अगस्त में प्रकरण बढ़ने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में तीसरी लहर (Third Wave) को बेअसर करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। जिलों के प्रभारी मंत्री तथा अधिकारी सतर्कता और सक्रियता बनाये रखें। कोविड अनुकूल व्यवहार (covid friendly behavior) का पालन करने के लिए जनता को निरंतर प्रेरित किया जाये। कोरोना संक्रमण पर सतर्कता के लिए प्रदेश में जारी जीनोम सिक्वेंसिंग की जानकारी भी बैठक में दी गई।





प्रदेश के नए 18 प्रकरणों में से 8 भोपाल और 3 इंदौर के
CM ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के लिए भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) पर विशेष नजर रखी जाए। इन शहरों में अन्य राज्यों से आवागमन है तथा भोपाल इंदौर से राज्य के अन्य जिलों में भी पर्याप्त आवागमन रहता है। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के 18 कन्फर्म केस में 8 भोपाल, 3 इंदौर, 2 जबलपुर और नीमच, राजगढ़, सागर शिवपुरी, सिंगरौली के 1-1 प्रकरण शामिल हैं। इसके अतिरिक्त शेष सभी 44 जिलों में अब कोरोना का कोई प्रकरण शेष नहीं है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नजर रखने के लिए प्रतिदिन 72 हजार से अधिक टेस्ट किये जा रहे हैं। रविवार को भोपाल में 6476, इंदौर में 9693, जबलपुर में 5726, ग्वालियर में 2455, सागर में 1436, शिवपुरी में 1321, राजगढ़ में 1436, सिंगरौली में 905 और नीमच में 805 टेस्ट किये गये।

कम टीकाकरण वाले जिलों की मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सितम्बर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण (100% vaccination) सुनिश्चित किया जाए। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु की 37 प्रतिशत जनसंख्या का टीकाकरण हो चुका है। इंदौर में 78%, भोपाल 69%, शहडोल में 55% और उज्जैन में 51% पात्र लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। देवास, अनूपपुर, पन्ना, खरगोन, सीधी, उमरिया, सतना, भिंड और विदिशा में टीकाकरण को गति देने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण में 75% से कम प्रगति वाले जिलों की पृथक से समीक्षा की जायेगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button