ताज़ा ख़बर

मप्र में फिर बढ़ी सख्ती: अब 17 मई तक रहेगा लॉकडाउन, सीएम ने कहा- सख्ती से कराएं नियमों का पालन

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की दूसरी लहर (Second wave) बड़े शहरों के साथ-साथ अब छोटे शहरों और ग्रामीण अंचलों (Rural areas) में तेजी से फैलती जा रही है। गांवों में फैलते संक्रमण से शासन -प्रशासन (Government administration) की चिंताएं बढ़ा दी है। इसे काबू करने के लिए सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि बढ़ा कर 15 मई कर दी गई है। प्रदेश में पहले से ही वीकेंड Weekend lockdownलॉकडाउन () होने की वजह से लॉकडाउन 17 मई सुबह 6 बजे तक रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने किल कोरोना अभियान पार्ट-2 (Kill Corona Expedition Part-2) को लेकर हो रही विजुअल कॉन्फ्रेंस (Visual conference) में कहा कि अब कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) का सख्ती से पालन करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गांव में भी संक्रमण फैल रहा है। जरा भी ढिलाई कि तो बड़े संकट में फंस जाएंगे। जिन जिलों में पॉजिटिव केस (Positive case) की संख्या ज्यादा है और गांव का संक्रमण नहीं रोका तो स्थिति भयानक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी शादी करने का कोई औचित्य है, जिसके कारण अपना और अपनों का जीवन संकट में डाल दे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) को सख्ती से लागू करने का निर्णय स्थानीय स्तर पर होगा। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप सबकी सहमित से निर्णय लेगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों (Public representatives), कांग्रेस (Congress), BJP के सदस्य सहित समाज सेवियों को मिलकर कोरोना से लड़ने के लिए अपने-अपने इलाकों में व्यवस्थाएं करने को कहा है। मुख्यमंत्री के ऐलान से पहले ही होशंगाबाद सहित प्रदेश के कई जिलों में 15 मई तक कर्फ्यू का निर्णय हो चुका है।





केंद्र सरकार (central government) के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन (Principal Scientific Advisor K.K. Vijay Raghavan) ने कहा है कि जिस तरह से संक्रमण फैला हुआ है, उसे देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर आना तय है। हमें ये नहीं पता है कि तीसरी लहर कब आएगी, लेकिन हमें कोविड-19 (Covid-19) के प्रोटोकॉल (protocol) को जारी रखते हुए इसके लिए तैयार रहना चाहिए। इस चेतावनी को देखते हुए शिवराज सरकार (Shivraj government) ने अब कर्फ्यू को 15 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। केरल सहित कई राज्यों ने 15 मई तक टोटल लॉकडाउन (Total lockdown) करने का निर्णय लिया है, लेकिन मप्र में फिलहाल कोरोना कर्फ्यू रहेगा।

विधानसभा वार बनेंगे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब विधानसभावार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ()Vidhansbawar Crisis Management Group बनेंगे। जिसे क्षेत्र का विधायक लीड करेंगे। जिसमें एसडीएम(SDM), राजनीतिक कार्यकर्ता (political activist), समाजसेवी को शामिल किया जाए। क्षेत्र में भीड़ वाले स्पॉट चिन्हित कर सख्ती की जाए।

 

यह भी पढ़ें: राजधानी में सख्ती का असर: भोपाल में तीन हफ्ते बाद 1600 के नीचे आया संक्रमितों का आंकड़ा

 

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रभारी मंत्री व सांसद जिम्मेदारी लें
ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए प्रभारी मंत्री व सांसद जिम्मेदारी लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीएम, जनपत पंचायत सीईओ, आरएएस, सभी राजनीतिक कार्यकर्ता, समाज सेवी, जनअभियान परिषद मिलकर ग्रामीण क्राइसिसम मैनजमेँट गुप बनाएंगे।

सीएम के निर्देश

  • जिन गांव में पॉजिटिव केस हो, उन में मनरेगा की मजदूरी 15 मई तक बंद करने होंगे। जहां पॉजिटिव केस नहीं है वहां मनरेगा चल सकती है।
  • दूसरों को सुरक्षित करना है तो पॉजिटिव लोगों को अलग ही रहना पड़ेगा
  • गांव की टीम ही देखें कि आइसोलेशन का पालन ठीक से हो। कोविड केयर सेंटर खाली पड़े हैं। घर में जगह नहीं है तो पंचायत भवन कोविड केयर सेंटर में ले जाएं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button