गैजेट्स

अब दोस्तों का Birthday याद रखने का झंझट खत्म,व्हाट्सऐप पर शेड्यूल कर सकते हैं मैसेज

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp आजकल हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। गुड मॉर्निंग से गुड नाइट तक हम व्हाट्सऐप (Whatsapp) चेक करते हैं । ये ही नहीं ऑफिस के जरूरी काम से लेकर घर की बातें या फिर रिश्तेदारों को निमंत्रण भेजने के लिए भी हम व्हाट्सऐप (WhatsApp) की इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए कंपनी आए दिन इसमें यूजर्स की सहूलियत के लिए नए-नए फीचर्स शामिल कर रही है। अभी भी लोग व्हाट्सऐप पर मौजूद कई खास फीचर्स से आनजान हैं। बहुत कम लोग जानते हैं वे वाट्सऐप पर अब मैसेज को शेड्यूल (WhatsApp Message Schedule) भी कर सकते हैं।आज हम आपको व्हाट्सऐप (WhatsApp) से जुड़ी एक ट्रिक के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिसके जरिए आप आसानी से अपने दोस्तों या रिश्तेदारों (friends or relatives) को उनके बर्थडे और एनिवर्सरी (birthday and anniversary) पर बिना याद रखें रात को 12 बजे मेसेज भेज सकते हैं। थर्ड पार्टी ऐप के जरिए इस परेशानी को दूर किया जा सकता है। इसके बाद मेसेज खुद-ब-खुद चला जाएगा। तो आइये आपको बताते हैं कि आप कैसे ये शेड्यूल (Scheduling) कर सकते हैं।

WhatsApp पर ऐसे Schedule करें मैसेज
अगर आप भी किसी को आधी रात मैसेज करके सरप्राइज देना चाहते हैं या फिर बर्थडे विश करना चाहते हैं तो उसके लिए देर रात जागने की जरूरत नहीं है। आप वाट्सऐप पर मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं, जो तय वक्त पर अपने आप Deliver हो जाएगा। ये फीचर ऑफिशियल ऐड नहीं किया गया है। लेकिन थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए आप ऐसा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

Android पर कैसे शेड्यूल करें मैसेज
अपने एंड्राइड फोन पर व्हाट्सऐप (WhatsApp) मैसेज शेड्यूल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (google play store) से SKEDit नाम का ऐप डाउनलोड करें। इस एप में साइनअप करने के बाद व्हाट्सएप का ऑप्शन चुनें। अब यह एफ आपसे कुछ परमिशन मांगेगा। आपको सभी परमिशन देनी जरूरी हैं। इसके बाद सेटिंग में Accessibility की परमिशन देकर Use Service का ऑप्शन चुनें। अब आप व्हाट्सएप पर जिसे मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं उसका नाम सर्च करें और मैसेज टाइप करके मनचाहे समय पर शेड्यूल कर दें। इतना करने के बाद आप बेफिकर होकर सो सकते हैं। आपका मैसेज शेड्यूलड टाइम पर चला जाएगा।

iPhone में इस तरह शेड्यूल होगा मैसेज
सबसे पहले Apple App Store से Shortcuts ऐप डाउनलोड करें और Automation को सेलेक्ट करें. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिए (+) icon पर टैप करें। फिर Create Personal Automation पर टैप करें. इसके बाद Time of Day पर टैप करके मैसेज भेजने का समय शेड्यूल कर Next पर टैप करें. Add Action में सर्च बार में Text टाइप करें। Text को सेलेक्ट कर अपना मैसेज टाइप करें। मैसेज बॉक्स के नीचे (+) आइकन पर टैप करें और सर्च बार में व्हाट्सऐप (Whatsapp) सर्च करें। Send Message via WhatsApp सेलेक्ट करें. उसके बाद Done पर टैप करें। इसके बाद आपके करीबी को उसके बर्थडे या फिर एनिवर्सरी पर तय समय पर बधाई ऑटोमैटिक मिल जाएगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button