ताज़ा ख़बर

वाराणसी: पीएम ने की योगी की तारीफ: कहा- यूपी में अब कानून का राज, बहन-बेटियां सरक्षित

ताजा खबर: वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर पहुंचे हैं। वाराणसी पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से सीधे पीएम मोदी बीएचयू (BHU) के कार्यक्रम में पहुंचे। PM मोदी ने बटन दबाकर 1475 करोड़ से ज्यादा की सौगात लोगों को दी। पीएम ने वहां के स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी (UP) में आज जो कानून का राज (rule of law) है वह मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) की कड़ी मेहनत का नतीजा है और वह अब भी उतनी ही मेहनत कर रहे हैं।

PM मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि योगी के मुख्यमंत्री बनने से पहले भी यूपी के लिए योजनाएं आती थीं और केन्द्र से पैसा भी भेजा था लेकिन इससे पहले की सरकारें लखनऊ में रोड़ा लगा देती थीं। आज सीएम योगी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यूपी में आज कानून का राज है। माफियाराज और आतंकवाद (Mafiaraj and Terrorism), जो कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर अब कानून का शिकंजा (screw of law) है। बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर मां-बाप हमेशा जिस तरह डर और आशंकाओं में जीते थे, वो स्थिति भी बदली है।





‘विकास कार्यों पर नजर रखते हैं योगी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2017 से पहले भी दिल्ली से यूपी के लिए पैसा भेजा जाता था, लेकिन तब लखनऊ में उनमें रोड़ा लग जाता था। आज योगी जी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, खुद CM योगी यहां पर आकर विकास कार्यों को देखते हैं। सीएम योगी हर जिले में जाते हैं और अलग-अलग काम पर नजर रखते हैं, इसी वजह से यूपी में बदलाव हो रहा है।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रबंधन की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी की जनसंख्या कई देशों से भी ज्यादा है, फिर भी यहां की सरकार, लोगों ने कोरोना की दूसरी लहर को संभाल लिया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button