मध्यप्रदेश

कोरोना का डर: अब 60-70 प्रतिशत तक कम बन रहे पासपोर्ट

  • विदेश जाने से अब भी परहेज, पासपोर्ट बनवाने वालों में 50 प्रतिशत की कमी आई

भोपाल। दुनियाभर में वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद भी कोरोना संक्रमण पहले की तुलना में ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है, और अब लोग विदेश यात्रा करने से भी कतराने लगे हैं। यह हम नहीं, बल्कि पासपोर्ट आफिस भोपाल के आंकड़े कह रहे हैं। पासपोर्ट कार्यालय के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इस साल जनवरी से अब तक (14 मार्च) मात्र 6600 लोगों ने ही पासपोर्ट बनवाए, जबकि पिछले साल 2020 में इन्हीं तीन महीनों में यह आंकड़ा 12 हजार से अधिक था। यानी इसमें करीब 50 प्रतिशत की कमी आई है। हालांकि 2019 से तुलना करें, तो पिछले साल भी कम ही पासपोर्ट बने। पासपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, इसकी वजह यह है कि जनवरी-फरवरी में कोरोना का संक्रमण चीन के अलावा अन्य देशों में फैलने लगा था और मीडिया में इस तरह की खबरें आने लगी थीं।





ट्रैवल एक्सपर्ट सत्यम द्विवेदी ने बताया कि अधिकतर लोग यूरोपीय देशों में टूर पर जाते हैं, लेकिन कोविड संक्रमण के चलते उन देशों में टूर पर पाबंदी है। इन दिनों लोग देश के ही टूरिस्ट प्लेस पर जा रहे हैं। उनके अनुसार, इस बार फॉरेन टूर की बुकिंग में 60 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।

भोपाल पीएसके में पासपोर्ट की संख्या
साल कुल पासपोर्ट जनवरी-मार्च
2017 : 70,210 17 हजार से अधिक
2018 : 89,001 22 हजार से अधिक
2019: 80,231 20 हजार से अधिक
2020: 26,500 12 हजार से अधिक
2121: 6,600 (20 मार्च तक)

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button