अब OTT प्लेटफॉर्म पर भी दिखेंगी तंबाकू रोधी चेतावनियां, केंद्र सरकार ने सख्ती से लागू किया नियम
मोबाइल के बढ़ते चलन के साथ ओटीटी का दायरा भी वर्तमान में बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सरकार ने अब ओटीटी के लिए सख्ती बरतना शुरु कर दिया है।

मोबाइल के बढ़ते चलन के साथ ओटीटी का दायरा भी वर्तमान में बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सरकार ने अब ओटीटी के लिए सख्ती बरतना शुरु कर दिया है। केंद्र सरकार ने तंबाकू उत्पाद को लेकर ओटीटी के लिए बुधवार को नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके मुताबिक, ओटोटी प्लेटफॉर्म पर कोई भी कंटेट दिखाने से पहले तंबाकू को लेकर वैधानिक चेतावनी को कार्यक्रम की शुरुआत और बीच में दिखाना अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। समय के साथ बढ़ती मांग के कारण सरकार ने इसके नियम में बदलाव की आवश्यकता महसूस की। इसको लेकर ही सरकार ने बुधवार को ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर ये नया नियम अपडेट किया है।
क्या है सरकार का नया नियम
सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अब ओटीटी पर दिखाए जाने वाले कंटेट के लिए नियम बनाया है। इसमें एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें ओटीटी प्लेटफार्मों पर तंबाकू विरोधी चेतावनी को लेकर सख्ती बरती गई है। नए नियमों की अधिसूचना के अनुसार तंबाकू विरोधी चेतावनी के संदेश दिखाना अनिवार्य होगा। मंत्रालय ने जारी अधिसूचना में यह भी साफ कर दिया है कि दिशानिर्देशों का पालन ना करने पर सरकार सख्ती बरतेगी। ओटीटी के नए नियम के बाद इसके यूजर्स को यह बदलाव देखने को मिलेगा।
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अब ओटीटी फ्लेटफॉर्मों को कार्यक्रम दिखाते वक्त तंबाकू उत्पादों के प्रदर्शन के दौरान स्क्रीन के नीचे भी प्रदर्शित करनी होगी। थिएटर और टीवी चैनलों पर दिखाए जाने वाली फिल्मों में यह नियम पहले से ही लागू है। फिल्म शुरू होने से पहले और बीच में तंबाकू को लेकर चेतावनी जारी किया जाता है। जिसमें बताया जाता है कि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसके इस्तेमाल से गंभीर बीमारी का शिकार बन सकते हैं।
कौन-कौन से सोशल मीडिया भारत में हैं
आइए जानते हैं सोशल मीडिया और ओटीटी के लिए क्या है सरकार के नियम। इसको समझने से पहले यह जानना जरूरी है कि हमारे पास सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब, लिंक्डइन, कू, स्नैप चैट, वी चैट, लाइन, टिंडर और मीट मी वैसे ही ओटीटी प्लेटफार्म में वूट, अमेजन प्राइम, डिजनी हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, जी फाइव, सोनी लिव, एमएक्स प्लेयर और अमेजन का मिनी टीवी है।
क्यों पड़ी सरकार को नियम बनाने की जरूरत
सरकार को सोशल मीडिया के लिए नियम बनाने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि लगातार इसके गलत इस्तेमाल को लेकर सवाल उठ रहे थे। आए दिन यह देखने को मिल रहा था कि सोशल मीडिया का कुछ गलत लोग जमकर दुरुपयोग कर रहे। इन पर सख्ती बरतने के लिए सरकार ने एहतियातन सख्त रुख अपनाए। कुछ लड़कियों ने भी यह शिकायत दर्ज कराई की उनकी तस्वीरें मार्फ्ड कर गलत इस्तेमाल किया जा रहा। इसके साथ ही आतंकियों की गतिविधियां भी सोशल मीडिया से तेजी से फैल रही थीं। यहां तक की यह मामला संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। इन्ही सब कारणों के कारण सरकार ने इसके लिए नियम बनाए।