गैजेट्स

ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन के साथ Nothing Ear 1 ईयरबड्स भारत में लॉन्च ,जानें खूबियां

OnePlus के सह-संस्थापक कार्ल पेई कंपनी (Carl Pei Company) Nothing अपना पहला प्रोडक्ट ईयरबड्स के रूप में भारत (India)में लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम Nothing Ear 1 है और यह भारत में 5,999 रुपये कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। Nothing Ear 1 ईयरबड्स के फीचर्स को यूज करने के लिए एक ऐप भी बनाया गया है। इस ईयरबड्स का डिजाईन काफी अनोखा है, ऐसे डिजाईन अभी तक किसी ईयरबड्स का नहीं है। ये ईयरफोन ट्रांसपेरेंट लुक में हैं। लुक के साथ ही Nothing Ear 1 कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आएं हैं, जिसमें एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन और वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं। आप इसे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके आठ घंटे तक इस्तेमाल कर सकेंगे। Nothing Ear 1 को 17 अगस्त से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। Nothing Ear 1 में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) होगा। आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में।

Nothing Ear 1 के फीचर्स (Features)
Nothing के इस पहले ईयरबड्स को ट्रांसपैरेंट केस के साथ पेश किया गया है यानी बाहर से ही आप ईयरबड्स को देख सकते हैं। केस के साथ चार्जिंग इंडिकेटर भी है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है और साथ ही वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 5.7 घंटे  के बैकअप का दावा किया गया है, जबकि चार्जिंग केस के साथ बैटरी लाइफ 34 घंटे की है।

Nothing Ear 1 में स्वीडन स्थित कंपनी Teenage Engineering के सहयोग से डिज़ाइन और विकसित किए गए 11.6mm डायनामिक ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। इनमें SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक मिलते हैं और ये ब्लूटूथ 5.2 के जरिए आसान और मजबूत कनेक्टिविटी प्रदान करने में सक्षम हैं।

10 मिनट की चार्जिंग
Nothing Ear 1 ईयरबड्स को ट्रांसपेरेंट डिजाइन किया गया है। साथ ही इसके केस भी ट्रांसपेरेंट ही है। केस में चार्जिंग इंडिकेटर लाइट दी गई हैं, जिसे केस के बाहर से भी देखा जा सकता है। वहीं चार्जिंग के लिए Nothing Ear 1 केस USB Type-C और Qi वायरलेस चार्जिंग मोड का सपोर्ट दिया गया है। इसके केस में बैटरी से पावर सप्लाई के लिए ईयरपीस मैग्नेटिक तरीके से जुड़े हुए मिलेंगे। इसे सिर्फ दस मिनट चार्ज करके आप आठ घंटे तक यूज कर सकते हैं।

इन ईयरबड्स को दे सकते हैं टक्कर
कंपनी के ये ईयरबड्स सैमसंग गैलेक्सी बड्स + (नॉइज़ कैंसलेशन के साथ लगभग 5,990 रुपये), वनप्लस बड्स जेड (अडाप्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के साथ लगभग 3,190 रुपये) और ओप्पो एनको डब्ल्यू51 ( एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के साथ लगभग 3,999 रुपये) जैसे लोकप्रिय ईयरबड्स को टक्कर दे सकते हैं।

Nothing Ear 1 की भारत में कीमत और उपलब्धता (Price and Availability in India)
नथिंग ईयर 1 ट्रू वायरलेस ईयरफ़ोन को 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। नथिंग ईयर 1 की कीमत ग्लोबल मार्केट की तुलना में भारत में काफी अधिक किफायती हैं। यूएस में इनकी कीमत 99 डॉलर यानी लगभग 7,400 रुपये है, यूके में जीबीपी 99 (लगभग 10,200 रुपये), और यूरोप में 99 यूरो (लगभग 8,700 रुपये) है। ट्रू वायरलेस इयरफ़ोन भारत में मिड-रेंज ट्रू वायरलेस सेगमेंट में ओप्पो, सोनी, सैमसंग और एंकर साउंडकोर जैसे ब्रांडों को टक्कर देंगे। हालांकि, प्रीमियम फीचर्स और डिजाइन से नथिंग ईयर 1 को इस भीड़-भाड़ वाले सेगमेंट में अलग खड़ा करने में मदद मिलेगी। Nothing Ear 1 को भारत में 17 अगस्त से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button