पीएम ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- संसद न चलने देना देश की जनता का अपमान

ताजा खबर : नई दिल्ली। लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे को घेरने अपनी-अपनी रणनीति बनाई। कांग्रेस (Congress) ने सरकार को घेरने जहां सभी विपक्षी पार्टियों के साथ ब्रेकफास्ट मीटिंग (breakfast meeting) की तो वहीं सरकार ने भी विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए भाजपा संसदीय दल (BJP Parliamentary Party) की बैठक बुलाई। भाजपा की इस बैठक में संसदीय दल के सदस्यों के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी भाग लिया। संसदीय दल के सदस्यों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला।
बैठक में पीएम ने कहा कि सदन के अंदर विपक्ष जिस तरह का व्यवहार कर रहा है वह संसद (Parliament), संविधान (Constitution), लोकतंत्र (Democracy) और देश की जनता का अपमान है। संसदीय दल की बैठक समाप्त होने के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने बताया कि संसद में विपक्षी दलों के सांसदों के व्यवहारों से प्रधानमंत्री नाराज हैं। बता दें कि पेगासस जासूसी कांड (Pegasus detective scandal), कृषि कानून agricultural law() समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है।
बैइक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि संसदीय दल की बैठक में PM मोदी ने कहा कि विपक्ष का रवैया बेहद निराशाजनक है। बीते दिनों तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) ने संसद में बिल पास होने को लेकर जिस तरीके के बयान दिए , उसपर PM ने दुख जताया है। पीएम ने कहा कि TMC सांसद द्वारा पापड़ी चाट बनाना’ एक अपमानजनक टिप्पणी थी। यह उन लोगों का अपमान है, जिन्होंने सांसद चुने हैं।
टीएमसी सांसद के बयान से बढ़ा बवाल
डेरेक ओ ब्रायन ने संसद में शोर-शराबे के बीच हुए बिल पास को लेकर सरकार पर तंज कसा था। डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया था कि संसद में कानून बनते हैं या पापड़ी चाट। इसके बाद भाजपा नेताओं ने डेरेक ओ ब्रायन के खिलाफ बयानबाजी तेज कर दी।