मनोरंजन

Bhuj: The Pride of India की शूटिंग करते हुए बुरी तरह जख्मी हुई थीं नोरा फतेही

बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही इन दिनों अपनी फिल्म भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के ट्रेलर के एक सीन में नोरा फतेही (Nora Fatehi) के माथे पर खून नजर आ रहा है और हैरान करने वाली बात ये है कि सीन में नोरा के चेहरे पर नजर आ रहा खून नकली या कोई मेकअप नहीं बल्की असली है। फिल्म में सीन को रियलिस्टिक बनाने के लिए नोरा फतेही और मेकर्स ने इस चोट का इस्तेमाल भी किया। अपनी चोट लगने की दुर्घटना का खुलासा करते हुए नोरा फतेही ने साझा किया। बता दें की यह फिल्म जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस होटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में नोरा फतेही के अलावा अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

नोरा फतेही ने साझा किया अनुभव
सेट पर हुए हादसे का जिक्र करते हुए नोरा ने कहा,अपनी चोट लगने की दुर्घटना का खुलासा करते हुए नोरा फतेही ने साझा किया, हम एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और निर्देशक एक कैमरे के साथ एक ही टेक में इस दृश्य को शूट करना चाहते थे, इसलिए मेरे सह-अभिनेता और मैंने एक्शन कोरियोग्राफी का पूर्वाभ्यास किया जिसमें उन्होंने मेरे चेहरे पर एक बंदूक रखा था और मैंने उसके हाथों से बंदूक झटके से निकाल फेंका। रिहर्सल के दौरान सब सही था, जो की वास्तविक टेक से पांच मिनट पहले था, हालांकि, जब हमने वास्तविक टेक को रोल करना शुरू किया, तो अभिनेता ने गलती से मेरे चेहरे पर बंदूक फेंक दी, धातु की बंदूक का अंत, जो वास्तव में भारी था, मेरे माथे पर लगा, जिससे चोट लग गई और खून निकल गया।
नोरा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया क्योंकि चोट के कारण सूजन और खून भी बहा था, दर्द के कारण वह लगभग बेहोश भी हो गई थी।

चोट का इस्तेमाल कर सीन को पूरा किया
नोरा फतेही को संयोग से लगी चोट मेकर्स का पूरा इस्तेमाल किया। पहले इस सीन को वीएफएक्स के जरिए नोरा के माथे पर शीशे से चोट पहुंचानी थी, लेकिन उनकी असली चोट लग जाने के कारण मेकर्स ने वास्तविक चोट का इस्तेमाल कर सीन को पूरा किया। आपको बता दें कि भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया एक पीरियड वॉर फिल्म है। यह फिल्म साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुई जंग से प्रेरित है।

कुल मिलाकर यह शारीरिक रूप से बेहद कठिन सीक्वेंस था, जिसमें मुझे बहुत चोट लगी थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैंने अपने सभी एक्शन सीन को बगैर किसी स्टंट डबल के खुद ही किया था। लेकिन, मैंने अपने इन दागों को गर्व के साथ रखा है, क्योंकि इनसे मुझे बहुत कुछ सीखने का अनुभव मिला। इसे मैं जीवन भर संजोकर रखूंगी।

भुजः भारत की शान को अभिषेक दुधैया ने निर्देशित किया है। इसमें अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और शरद केलकर भी हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button