इंदौरताज़ा ख़बरमध्यप्रदेश

रिश्ता, ब्लैकमेल और रेप का केस, महिला के जाल में फँसा कारोबारी जेल गया, लाखों लुट भी गए

अब महिला के खिलाफ भी दर्ज हुआ केस, फरार हुई

इंदौर। एक निजी कंपनी के मालिक पर रेप केस कराने वाली महिला खुद फंस गई है। महिला ने कंपनी मालिक पर परेशान करने और धमकाने का मामला भी दर्ज कराया था। इससे परेशान होकर कंपनी मालिक ने भी महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज करवा दिया। इसके बाद से महिला फरार है। महिला इस हद तक वसूली पर उतर आई थी कि उसने फरियादी से कह दिया था-जब तक जिंदा हो तब तक मुझे पैसे देते रहना नहीं तो परिवार सहित दुनिया छोड़ देना।

लसूड़िया पुलिस ने तीन दिन पूर्व स्कीम-114 निवासी राहुल पिता श्याम शर्मा की शिकायत पर एक युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज किया था। राहुल खुद का व्यवसाय करता है। उसका आरोप है कि परिचित युवती बातचीत करने का दबाव बना रही है। वह उससे 30 लाख रुपयों की मांग कर रही है। उसकी कार की पीछा करती है। ड्राइवर और राहुल को कहीं भी रोक लेती है। वह कारोबारी से लाखों रुपए और ज्वेलरी ले चुकी है।

पहले करीब आई फिर ब्लैकमेल करने लगी

राहुल ने पुलिस को बताया कि युवती घर के सामने ही रहती है। उसका परिवार के पास घर आना-जाना था। इसी दौरान पहले उसने उससे नजदीकी बढ़ाई फिर रेप में फँसाने के नाम पर ब्लैकमेल करने लगी। उसने रुपये व ज्वेलरी ऐंठ लिए। मैं लगातार माँग पूरी नहीं कर सका तो उसने 8 दिसंबर 2022 में लसूड़िया थाना में रेप की झूठी एफआइआर करवा दी। इस मामले में राहुल 20 जनवरी 2023 को हाईकोर्ट से जमानत लेकर जेल से छूटा।

चाहें जहाँ पहुँच जाती है

जेल से छूटने के बाद भी युवती ने राहुल का पीछा नहीं छोड़ा। वह उसे ढूंढती रही। 6 फरवरी को राहुल पिता के साथ स्कीम-54 में स्कूल के पास खड़े होकर बात कर रहा था तो युवती भी वहाँ पहुँचकर खड़ी हो गई। इसके बाद 11 मार्च को घर के बाहर आ गई और देर तक वहीं खड़ी रही। 22 मार्च को राहुल पत्नी और बेटियों के साथ रेस्त्रां से निकला तो वहां भी आ गई। परेशान होकर राहुल ने उससे कहा कि मैं इतना रुपये और जेवरात दे चुका हूं। अब क्यों परेशान करती है। युवती ने कहा-जब तक जिंदा हो पैसा देना पड़ेगा, वरना परिवार सहित इस दुनिया से चले जाना।

ब्लैकमेल कर इतना वसूल लिया महिला ने

महिला ने संपर्क में आने के बाद राहुल से 20 जनवरी 2022 को उसके यस बैंक के अकाउंट से 80 हजार रुपए अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। इसके बाद 4 फरवरी 2022 को 40 हजार रुपए लिए। 2 मार्च को फिर से 40 हजार रुपए ट्रांसफर करवाया। इसके बाद 4 और 6 मार्च 2022 को 40 हजार और एक लाख रुपए ट्रांसफर करवाए। ब्लैकमेलर महिला ने इसके बाद एमजी रोड स्थित ज्वेलर्स के यहां से एक लाख 78 हजार की ज्वेलरी खरीदी। जिसका पेमेंट राहुल के ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से करवाया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button